हल्द्वानी: कल सुबह 9 बजे से डायवर्ट रहेगा शहर का यातायात
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रकाश पर्व और नगर कीर्तन के दौरान शहर का यातायात डायवर्ट रहेगा। यातायात डायवर्जन बुधवार सुबह 9 बजे से लागू होगा और नगर कीर्तन की समाप्ति तक लागू रहेगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। भारी वाहनों के साथ बाहर से आने और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने और आने वाले छोटे वाहन भी बाहरी मार्गों का प्रयोग करेंगे।
इन रास्तों से गुजरेंगे भारी वाहन
1. रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहन टीपी नगर तिराहा से तीनपानी तिराहा होते हुए गौला बाईपास की ओर जाएंगे। बरेली रोड से पवर्तीय क्षेत्र को जाने वाले भी तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होकर काठगोदाम की ओर जाएंगे।
2. कालाढूंगी से पवर्तीय क्षेत्र को आने और जाने वाले लालडॉट तिराहा से पनचक्की, हाईडिल और कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर जाएंगे।
3. भीमताल और नैनीताल से बरेली रोड जाने वाले नारीमन तिराहा से गौला बाईपास होकर बरेली रोड पर निकलेंगे।
4. रामपुर रोड की ओर जाने वाले मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को जाएंगा।
5. गौलापुल की रेलवे क्रॉसिंग से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
1. हल्द्वानी बस अड्डे से बरेली रोड और रामपुर रोड जाने वाली बसें केमू स्टेशन, ताज चौराहा होकर गौला बाईपास पर निकलेंगे। नगर कीर्तन के केमू स्टेशन से आगे जाने पर बसें वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया चौराहे होकर गुजरेंगी।
2. कालाढूंगी रोड जाने वाली बसें तिकोनिया, हाईडिल तिराहा, पनचक्की से लालडॉट जाएंगे। नगर कीर्तन के तिकोनिया से केमू स्टेशन के मध्य होने पर बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से निकलेंगी।
3. केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली केमू की बसें वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया चौराहे से जाएंगी। नगर कीर्तन के तिकोनिया से केमू स्टेशन के मध्य होने पर बसें केमू स्टेशन से ताज चौराहा होकर गौला बाईपास को जाएंगी।
4. इंटरसिटी बसें नैनीताल बैंक तिराहे होते हुए अर्बन बैंक तिराहे से जाएंगी।
5. सिडकुल व निजी बसें गांधी इंटर कॉलेज, हाईडिल गेट तिराहा, आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर जाएंगी।
