रुद्रपुर: …तो क्या स्थानीय स्तर पर भी फैल रहा है हनी ट्रैप का मायाजाल
रुद्रपुर, अमृत विचार। आधुनिकता की दौर में हनी ट्रेप का खेल राजस्थान, मुंबई और हरियाणा से संचालित होता था। मगर अब व्यापारी पुत्र को बंधक बनाकर रंगदारी मांगने के खुलासे के बाद जो बात सामने आई है उससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या लोकल स्तर पर भी कुछ लोग हनी ट्रैप का मायाजाल फैला रहे हैं। कारण व्यापारी पुत्र के खुलासे में विक्की आहूजा को पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप था कि विक्की ने ही फर्नीचर खरीदने के नाम पर नीलम को व्यापारी बेटे से मिलाया था।
खुलासे में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी महिला नीलम गर्ग डेढ़ माह पहले बंधक बनाए गए व्यापारी पुत्र विकास तनेजा की गल्ला मंडी स्थित फर्नीचर की दुकान पर फर्नीचर खरीदने के बहाने गई थी और युवक का मोबाइल नंबर लेकर आई थी।
उसके बाद से ही आरोपी महिला ने व्यापारी पुत्र को चैटिंग के जरिए अपने मायाजाल में फंसाया और हनी ट्रैप के मास्टरमाइंड के इशारे पर ही रंगदारी प्रकरण की कहानी रची। कहानी के अनुसार पहले युवक को फोन कर धोखे से बुलाया और जब व्यापारी पुत्र पॉश कॉलोनी पहुंचा तो उसे जबरन कमरे में बंधक बनाकर पीटा गया और पिता को फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगनी शुरू की।
बताया कि सरगना विक्की उस वक्त शहरी होने के नाते दोहरी नीति अपना रहा था। एक और आरोपी युवक के पिता को कॉल कर कम पैसों में मामला रफा दफा करने के लिए राजी कर रहा था। वहीं दूसरी ओर नीलम को बलात्कार जैसे मामले में फंसाने की धमकी दिलवा रहा था। एसपी क्राइम का भी मानना यही है कि विक्की ने हनी ट्रैप की तर्ज पर रंगदारी की वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस पूरे नेटवर्क को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।
50 लाख से शुरू हुआ खेल 2.50 लाख पर अटका
रुद्रपुर। व्यापारी बेटे को बंधक बनाकर रंगदारी प्रकरण के सामने आने के बाद आरोपियों ने पहले 50 लाख रुपये की मांग की थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी विक्की ने बंधक बने युवक के पिता से फोन पर बात की थी। उस समय आरोपी महिला बार-बार 50 लाख की रंगदारी मांग रही थी। बार-बार आग्रह करने पर मामला दस लाख रुपये पर आकर रूका। मगर जब ऐन वक्त पर दस लाख रुपये की व्यवस्था नहीं होने की दुहाई दी गई तो मामले का पटाक्षेप ढाई लाख की रकम पर आकर रुक गया।
भनक लगने पर आरोपियों ने बदली कहानी
रुद्रपुर। दो दिसंबर को कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर रंगदारी मामले की भनक परिवार वालों को हुई तो उस वक्त परिवार में हड़कंप मच गया। युवक के पिता ने आरोपियों से बातचीत शुरू कर दी थी। लंबे दौर तक चली वार्ता के बाद आरोपी विक्की और नीलम को भनक लग चुकी थी और नीलम ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 बार सूचना देकर व्यापारी पुत्र को छोड़ दिया था, लेकिन इससे पहले ही पंतनगर पुलिस रंगदारी प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर चुकी है। जब पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी युवक पर महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाने लगे और मौके से भागने की बात कहते रहे, जबकि पुलिस का कहना था कि युवक को पुलिस द्वारा मुक्त कराया गया था।
व्यापारी नेता भी है मुख्य आरोपी विक्की
रुद्रपुर। व्यापार मंडल का चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव। अक्सर मुख्य आरोपी विक्की आहूजा सक्रिय भूमिका में देखा जाता रहा है। वर्तमान में आरोपी एक व्यापार मंडल का नगर महामंत्री भी है और एक पूर्व विधायक का खास भी माना जाता है। शहर में चर्चा है कि कहीं आरोपी की इसी सक्रियता ने कहीं विक्की को हनी ट्रैप का मुख्य आरोपी तो नहीं बना डाला। विक्की की गिरफ्तारी के बाद शहर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई और वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि आमने सामने होने की तैयारी में जुटने लगे है।
