लखीमपुर-खीरी: परियोजनाओं की गुणवत्ता के सत्यापन में लापरवाही, 39 अधिकारियों को नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः जनपद में 50 लाख से अधिक कीमत वाली (सड़कों को छोड़कर) निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि का स्थलीय सत्यापन करने में अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। निर्धारित समय सीमा में अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं डीएम के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही है। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने 39 अधिकारियों को रिमाइंडर नोटिस जारी कर पांच जनवरी 2024 तक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि जनपद में 50 लाख से अधिक लागत वाली 48 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनकी गुणवत्ता का सत्यापन करने के लिए डीएम ने पांच दिसंबर 2023 को जिला स्तरीय अधिकारियों की अगुवाई में 48 टीमें गठित की थीं और संबंधित परियोजनाओं की गुणवत्ता सत्यापन रिपोर्ट 28 दिसंबर 2023 तक डीएसटीओ कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए थे। 

इसके बाद निर्धारित अवधि में सिर्फ नौ टीमों ने सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत की, लेकिन 39 टीमों ने अभी तक परियोजनाओं का सत्यापन नहीं किया है। इससे सत्यापन रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की जा सकी है, जबकि 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की गुणवत्ता का सत्यापन सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। 

बड़े पैमाने पर टीमों द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले की जानकारी सीडीओ अनिल कुमार सिंह को हुई, तो उन्होंने 39 टीमों को रिमाइंडर नोटिस जारी किया है। रिमाइंडर नोटिस के माध्यम से सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पांच जनवरी 2024 तक संबंधित परियोजनाओं की गुणवत्ता का सत्यापन कार्य पूर्ण करते हुए रिपोर्ट आख्या डीएसटीओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें। इसके बाद भी सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत न करने वाले अधिकारियों व उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाएगी। 

यह हैं 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाएं 
ऑफिसर्स कालोनी में ट्रांजिट हॉस्टल भवन, जजेज आवास के सामने ट्रांजिट हॉस्टल भवन का निर्माण, पीडब्ल्यूडी परिसर में टाइप थ्री 18 आवास, तहसील गोला में 31 आवासीय भवन का नवनिर्माण, तहसील निघासन में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासीय भवन का निर्माण, तहसील धौरहरा में आवासीय भवनों का निर्माण, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल भवन का निर्माण, पुलिस चौकी मझगई को उच्चीकृत कर थाना भवन का निर्माण, सद्भाव मंडप का निर्माण, आईटीआई भवन श्रीनगर समेत कुल 48 परियोजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में चालकों ने किया प्रदर्शन, रोडवेज बस, ट्रक समेत कामर्शियल वाहनों का चक्का जाम 

संबंधित समाचार