रामपुर : वाहन चालकों की हड़ताल से फल-सब्जियों की कीमतों में लगी आग
कारोबारियों ने बरेली, मुरादाबाद और रुद्रपुर से मंगाए फल और सब्जी, आलू, प्याज, गोभी, समेत फलों के दामों में भी आया उछाल
रामपुर, अमृत विचार। हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालकों की हड़ताल से फल और सब्जियों की कीमतों में आग लग गई है। इसके अलावा दाल, चावल समेत तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छूने लगे हैं। फल एवं सब्जी आढ़तियों ने छोटे वाहनों से बरेली, मुरादाबाद और रुद्रपुर से आलू, प्याज, गोभी, अदरक समेत तमाम सब्जियां दो दिन से मंगा रहे हैं। दो दिन में दाम डेढ़ गुना से अधिक बढ़ने से लोग परेशान हैं।
देश भर में लागू हुए नये हिट एंड रन के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। जसिके कारण फल एवं सब्जियों की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं। दो दिन में दाम डेढ़ गुना से अधिक बढ़ गए हैं अचानक इतनी महंगाई बढ़ने से गरीब आदमी को बच्चों के लिए दो वक्त का भोजन मुहैया कराना मुश्किल हो गया है। ज्ञात रहे कि नये कानून हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इस कानून के विरोध में वाहन चालक वाहनों को खड़ा करके सड़कों पर उतर आए हैं।
जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पेट्रोल, रसोई गैस, अन्न, फल और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। हड़ताल का सब्से अधिक फल एवं सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है। मंडी में 1800 रुपये क्विंटल बिकने वाली अच्छी क्वालिटी की प्याज 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। फल एवं सब्जी आढ़ती एक अनुमान के मुताबिक 40 लाख रुपये का नुकसान बता रहे हैं। फल एवं सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव एम आमिर आढ़ती ने बतया कि हड़ताल को खत्म नहीं किया गया तो महंगाई अपने चरम पर पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें:- Special Story : सजावटी मछली का कारोबार शुरू होने से रामपुर को लगेंगे तरक्की के पंख
