स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के सभी स्कूली वैन वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य हो गया है। प्रदेश की राज्यपाल के आदेश के बाद गजट भी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू शासन की ओर से इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली 1998 के अधीन यथा उपबंधित विद्यालय वैनों में तीन माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा कर ही संचालन करना होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के परिवहन प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों वैन मैं सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगाना सुनिश्चित कराया जा रहा है। सभी विद्यालय प्रबंधन वाहन स्वामियों को इसका अनुपालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि इधर बीच लगातार स्कूली वाहनों से बड़ी दुर्घटनाएं हुई है जिसके देखते हुए सरकार ने यह नियम अनिवार्य कर दिया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह तत्पर है। इस आदेश के बाद वैन मालिकों स्कूल प्रबंधको की जिम्मेदारी तय की गई है। इस आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ आगामी तीनमार अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन गाड़ियों में कैमरे नहीं मिलेंगे उन गाड़ियों को चीज करने के साथ ₹5000 जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
उधर प्रदेश के अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर प्रदेश सरकार का यह सराहनीय निर्णय है। वैन चालकों द्वारा लगातार लापरवाही कर बच्चों की जिंदगी जान जोखिम में डालकर आवागमन कराया जाता था प्रदेश सरकार के नए निर्णय से बच्चे अब सुरक्षित स्कूल आ जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें -अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय होगा रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह : CM योगी