अमरोहा: हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल जारी, यात्री को परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी चालक हड़ताल पर रहे। इससे जिलेभर में यात्रियों को परेशानी हुई। इस दौरान अमरोहा रोडवेज बस डिपो पर यात्री भटकते हुए दिखे और अनुबंधित बसें परिसर में खड़ी रहीं। 

amroha 1

नए कानून के विरोध में मंगलवार को भी जिलेभर में चालकों ने प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा, जब तक केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन को वापस नहीं लेती। प्रदर्शन के दौरान रोडवेज बस न चलने से यात्री भी परेशान रहे। सुबह से दोपहर तक रोडवेज पर पर यात्री बसों के लिए भटकते रहे। डिडौली क्षेत्र में हिट एंड रन के कानून में बदलाव से नाराज निजी बस व टेंपो चालकों ने हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन किया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव से अब वाहन चालक पर सात लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक की जेल हो सकती है। इस नियम के विरोध में नगर में अमरोहा रोड, पाकबड़ा रोड व संभल को जाने वाली निजी बसों व टेंपो चालकों ने हड़ताल की। उन्होंने अन्य वाहनों को भी नहीं चलने दिया। इस दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस से भी बच्चों को उतार बस खड़ी करा दी। पाकबड़ा रोड पर चलने वाले टेंपो चालको ने बुढ़नपुर में विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:- संभल में रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत

संबंधित समाचार