बरेली: नए साल के दूसरे दिन ठंड से कांपते नजर आए लोग, शीतलहर और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बरेली, अमृत विचार। नए साल के दूसरे दिन सूर्य देवता नदारद रहे। सुबह से कोहरा होने के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। जगह -जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए। आज साल का दूसरा दिन अन्य दिनों के मुकाबले काफी ठंडा रहा। सुबह ठंड के कारण सड़कों पर आवागमन काफी प्रभावित रहा। शीतलहर व कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
जगह-जगह जल रहे अलाव
पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा ने शहर का तापमान भी लुढ़का दिया। सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। जिस कारण लोग आग से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला रहे थे। घरों से निकलने वाले मफरल और गर्म टोपे लगाकर निकल रहे थे।
गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमांड
गर्म कपड़ों का बाजार ठंड बढ़ते ही गर्म हो गया है। अचानक बढ़ी ठंड से जैकेट स्वेटर खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: कोहरा बना हादसे की वजह... अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, मौत
