बरेली: नए साल के जश्न में धमाल, जमकर थिरके डॉक्टर
बरेली, अमृत विचार। सतरंगी रोशनी के बीच डॉक्टरों ने आईएमए भवन में नए साल का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने पत्नियों के संग रैंप पर वॉक कर तालियां बटोरीं। देर रात तक आईएमए के पदाधिकारी और सदस्य गीतों पर थिरकते रहे।
सोमवार शाम 8 बजे कार्यक्रम में पदाधिकारियों और सदस्यों का परिवार के साथ आगमन शुरू हो गया। ड्रेस कोड किंग्स ईन ब्लैक एंड व्हाइट और क्वीन्स ईन फर एंड ग्लिटर था। फैशन शो में चिकित्सकों ने पत्नियों के साथ रैंप वॉक किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने सभी को नए साल की बधाई दी। विशिष्ट अतिथि मेगा हाइट्स के अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल और मेगा ज्वैल्स के संचित अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल मौजूद रहे। आईएमए ने शहर में चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया। लकी ड्रा का आयोजन हुआ। अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने सभी सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. निकुंज गोयल, प्रोग्राम चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. दीपिका गर्ग, डॉ. मोनिका गोयल, डॉ. अनुजा सिंह,, डॉ. अनूप आर्य, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. शिवम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: फनसिटी के कार्निवल में उत्साह और उल्लास का संगम
