संतकबीरनगर से लापता बालक तीन दिनों के बाद मुंबई में मिला, परिजनों में हर्ष

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतकबीरनगर। जनपद मुख्यालय के रामनगर मड़या कालोनी निवासी पवन सिंह का 14 वर्षीय मूक बधिर बेटा प्रिंस सिंह 30 जनवरी की सुबह घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में वे कोतवाली पुलिस के साथ रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चे का पता लगाने में जुटे थे।

इसी दौरान खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर बच्चे की साइकिल बरामद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को मुंबई जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया। परिजनों ने अपने गांव और अगल-बगल गांवों के ऐसे लोगों की तलाश किया कि जो मुंबई रहते हैं। ऐसे दर्जन भर लोगों के पास बच्चे की फोटो भेज कर उन्हें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भेज कर बच्चे की बरामदगी में मदद करने की अपील किया।

लोग मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मुस्तैदी से खड़े होकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान कुर्ला रेलवे स्टेशन पर खड़े धौरहरा गांव के निवासी बुद्धिराम यादव ने बच्चे को ट्रेन से उतरते देखा। परिजनों द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर विडियो कालिंग करके बुद्धिराम यादव ने परिजनों को बच्चे को दिखाया।

बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। लापता प्रिंस सिंह के पिता पवन सिंह ने बताया कि बुद्धिराम यादव बच्चे को लेकर मुंबई से आ रही ट्रेन में सवार हो चुके हैं। मंगलवार की दोपहर तक बच्चा वापस लौट आएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर देश दीपावली मनाएगा। लेकिन हमारे परिवार में सबसे बड़ी दीपावली कल बेटे के वापस मिलने की खुशी में मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: पुलिस ने जन सहयोग से चार स्थानों पर लगवाए 45 कैमरे

संबंधित समाचार