संतकबीरनगर: पुलिस ने जन सहयोग से चार स्थानों पर लगवाए 45 कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतकबीरनगर। जनपद पुलिस मिशन त्रिनेत्र अभियान को लेकर बेहद गम्भीर है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को चार जगहों पर जन सहयोग से 45 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए हैं। जिसमे कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक स्थान पर छह कैमरे, धनघटा पुलिस ने एक स्थान पर सबसे ज्यादा 30 कैमरे, दुधारा पुलिस ने एक स्थान पर पांच कैमरे और महुली पुलिस ने एक स्थान पर चार कैमरे स्थापित कराया है।

पुलिस ने कैमरा लगवाने वाले लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि कैमरे लग जाने से आपके परिसर को तो सुरक्षा मिलेगी ही साथ ही आसपास का एरिया भी सुरक्षित हो गया है। ऐसे ही अन्य लोगों को भी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाने चाहिए और कम से कम एक कैमरा सड़क की तरफ लगाना चाहिए। इन कैमरों की सहायता से अपराध पर विराम लगने के साथ ही अपराध होने पर अपराधियों की पहचान कराने में बड़ी आसानी होती है।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: नए मार्ग दुर्घटना कानूुन को लेकर चालक नाराज, वाहनों को खड़ाकर किया प्रदर्शन, कही दिल छूने वाली बात!

संबंधित समाचार