बरेली: युवती को हिमाचल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की शिकायत

धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने को तैयार हुआ आरोपी

बरेली: युवती को हिमाचल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर शादी का झांसा देकर हिमाचल में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवक ने शादी करने की जिद पर महिला पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। महिला ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्वालेनगर निवासी दूसरे समुदाय के एक युवक ने उससे अपना धर्म बदलकर शादी करने की बात कहते हुए झांसे में लिया और उसके साथ चार माह तक दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद युवक उसके मकान में किराये पर रहने लगा। आरोप है कि पति के जाने के बाद भी दुष्कर्म करता था। आरोप है कि 21 दिसंबर 2023 को उसने शादी करने की बात कही। वह अगले दिन अपनी मां और भाई के साथ लेने आया।

उसकी मां ने कहा कि दोनों की शादी बरेली से बाहर करेंगे। आरोप है कि हिमाचल में ले जाकर उसके साथ भाई और युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। मामले में एक सभासद पर समझौता करने का भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक चौकी इंचार्ज और एक सिपाही सभासद से मिलकर आरोपी पक्ष का साथ दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल में 71 दिन गूंजेगी शहनाई, मई और जून में एक भी शुभ मुहूर्त नहीं