अयोध्या: 1407 एकड़ में दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल का रेरा में आवास विकास ने कराया पंजीकरण, जानिये आपको क्या होगा लाभ!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। दो दिन पूर्व पीएम के हाथों ग्रीन फील्ड टाउनशिप के शिलान्यास के बाद सोमवार से इस टाउनशिप की विधिक शुरुआत हो गई। आवास विकास ने टाउनशिप के विकास के तहत पहले चरण में परियोजना के 1407 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल का यूपी रेरा में पंजीकरण कराया है।

यह पंजीकरण पहली जनवरी 2024 से 59 माह के लिए 30 नवंबर 2028 तक हुआ है। वहीं आवास विकास ने परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए विद्युत् उपकेंद्र और चौड़ी सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई है। विभाग की योजना शुरूआती दौर में विकसित किये जाने वाले व्यवसायिक भूखंड क्षेत्र को जरूरी अवस्थापना सुविधाओं को उपलब्ध कराने की है।  

गौरतलब है कि आवास विकास परिषद ओर से रामायणकालीन थीम पर आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त नगरीय विकास के लिए रामनगरी क्षेत्र में लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के दोनों किनारे 1852 एकड़ क्षेत्रफल में भूमि विकास, गृह स्थान एवं बाजार योजना के तहत ग्रीन फील्ड टाउनशिप की योजना बनाई गई है।

पहले चरण में कुल 1407. 31 एकड़ क्षेत्रफल के वास्तु एवं महायोजना का जिम्मा आईआईटी रुड़की को दिया गया है और परिषद् ने योजना की शुरुआत व्यवसायिक भूखंडो के आवंटन से की है। जिसके लिए परिषद की ओर से यूपी रेरा में 1,98,819 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का लगभग पांच वर्ष के लिए पंजीकरण कराया है।

यह पंजीकरण योजना के सेक्टर 8 ए, 9 ए और 9 बी स्थित मठ, राज्य और व्यवसायिक भवन, ग्रुप हाऊसिंग, बहुमंजिले आवास, संस्था, विद्यालय, नर्सिग होम, कमर्शियल एन्ड वेयरहाउस, कॉटेज व होटल प्लाट के लिए कराया है।  

पंजीकृत भूखंड पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास में जुटा विभाग 

यूपी रेरा पंजीकृत लगभग दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जरूरी अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए पीएम के हाथों परियोजना का शिलान्यास होने  विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए आवास विकास परिषद की ओर से व्यवसायिक भूखंड क्षेत्र सेक्टर 9 ए में 33/11 केवी के विद्युत् उपकेंद्र की स्थापना के लिए 5 करोड़ 58 लाख की योजना बनाई है जबकि 36 मीटर और 18 मीटर चौड़ी सड़कों के निर्माण के लिए 25 करोड़ 57 लाख रूपये की योजना बनाई है।

विद्युत् उपकेंद्र की स्थापना 9 माह और सड़कों का निर्माण छह माह में कराये जाने की योजना है। उधर यूपी रेरा का पंजीकरण अवधि शुरू होने के साथ होटल और मठ-मंदिर, आश्रम के लिए आयोजित आवंटन प्रक्रिया का परिणाम जारी करने की तैयारी है।   

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि परियोजना का शिलान्यास होने के बाद योजना को तेजी से आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत् उपकेंद्र की स्थापना और सड़कों के निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है। उन्होंने बताया कि होटल और मठ-मंदिर, आश्रम, धर्मशाला के लिए भूखंडो के आवंटन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।  बोर्ड की स्वीकृति के बाद आवंटियों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बीता साल, टूटा रिकार्ड: आबकारी विभाग हुआ मालामाल!, 81 करोड़ की शराब गटक गए लोग, पढ़िये विशेष खबर

संबंधित समाचार