बरेली: हज जाने वालों को आय का स्त्रोत बताने के फैसले का स्वागत
बरेली, अमृत विचार। हज पर जाने वालों को अब अपनी आय का स्त्रोत बताने के केंद्र के फैसले का स्पोर्टस काऊंसिल आफ द डिफ, पठान महासभा, बरेली युवा सेवा क्लब ने स्वागत किया। इसे लेकर पुराना शहर में एक बैठक का आयोजन किया गया। काऊंसिल के अध्यक्ष चगेंज़ खान और क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी …
बरेली, अमृत विचार। हज पर जाने वालों को अब अपनी आय का स्त्रोत बताने के केंद्र के फैसले का स्पोर्टस काऊंसिल आफ द डिफ, पठान महासभा, बरेली युवा सेवा क्लब ने स्वागत किया। इसे लेकर पुराना शहर में एक बैठक का आयोजन किया गया।
काऊंसिल के अध्यक्ष चगेंज़ खान और क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले का हम तहेदिल से इस्तक़बाल करते हैं इसकी सबसे अहम वजह यह है कि मज़हबे इस्लाम में दीन के पाचं सुतुनों (स्तम्भ) में से एक प्रमुख सुतुन हज भी है। हज साहिब-ए-निसाब पर फर्ज़ है। इस्लाम मे हराम कामों से ताकिदन परहेज़ रखा गया है जिसने भी इस अहम शरई कानून की जानिब मुतावज्जो नहीं की वह गुनाहागार होगा। इसलिए हज पर जाने के लिए हलाल कमाई (रकम) का होना सबसे ज़रुरी है।
केंद्र के इस नियम से अब वही हज के मुबारक सफर को तय कर पाएगा जो हज पर जाने वाली कमाई का ज़रिया बताएगा। मतलब साफ है कि वह उन पैसो से ही जा पाएगा जो ऑन रिकॉर्ड हो। इस दौरान बैठक में गुलफाम अंसारी, चगेंज़ खान, ज़ुबैर, बरकत खान, समी उल्ला खा, साकिब उल नबी खा, अनवर खान, गौहर आदि मौजूद रहे।
