गरमपानी: हाइवे पर नावली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नावली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद बढ़ने से हड़कंप मच गया। सूचना पर खैरना पुलिस की टीम ने हुड़दंगियों को कड़ी फटकार लगाई। शांति व्यवस्था भंग करने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

नव वर्ष पर नावली क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद गहरा गया। बात बढ़ने पर मामला मारपीट तक जा पहुंचा। सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया पर हुड़दंग पर उतारु दोनों पक्ष पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस ने दो लोगों को शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

संबंधित समाचार