रुद्रपुर: नैनीताल घूमने जा रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की शाम को बाइक से नैनीताल घूमने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूचना मिलने पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार जयनगर नंबर एक दिनेशपुर निवासी प्रताप सिंह नेगी का 32 वर्षीय बेटा दीपक नेगी रविवार की शाम को परिवार को बिना बताए अपनी बाइक संख्या यूके-06 एसी-4518 से नैनीताल घूमने के लिए निकला था। जब वह भीमताल के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूके-04 सीबी-9975 ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।

काठगोदाम पुलिस ने युवक के पिता को फोन पर हादसे की सूचना दी। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में परिवार के लोग हल्द्वानी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए ऋषिकेश रेफर कर दिया। जिस पर परिवार के लोग युवक को ऋषिकेश ले जा रहे थे कि रुद्रपुर पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल