2024 में सौगात: 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 47 उद्योग होंगे शुरू, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रीतेश श्रीवास्तव/ बाराबंकी, मृत विचार। नए वर्ष में जिले के लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलने जा रहा है। वर्ष 2024 में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 47 उद्योग शुरु होने की तैयारी में हैं। इनमें करीब एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा। इनमें बायोगैस प्लांट, स्कूल, प्लॉस्टिक फैक्ट्री, होटल, मॉल समेत कई अन्य उद्योग शामिल हैं। 

केंद्र व प्रदेश सरकार उद्योग को बढ़ाने के साथ रोजगार के द्वार खोल रहा है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिटि में एमओयू हस्ताक्षर के बाद जिले में उद्योग लगाने की बाढ़ सी आ चुकी है। ऊपर से रामनगरी अयोध्या का प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले इस जिले की सीमा यानी रामसनेहीघाट क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमी खासा उत्साहित हैं। नए वर्ष 2024 की बात करें तो इस साल जिले में एक नहीं 47 इंडस्ट्रीज शुरु होने की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं।

करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इन उद्योगों से एक हजार लोगों को रोेजगार का अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री उद्योग मित्र रहमान अंसारी ने बताया कि नए वर्ष में एक साथ इतनी इंडस्ट्रीज के शुरु होने से जहां बेरोजगारों का पलायन रुकेगा वहीं एक सम्मानित धनराशि पर उन्हें घर बैठे रोजगार मिल सकेगा। शुरु होने की कगार में खड़े इन उद्योगों को लेकर जिला उद्योग केंद्र इनकी बराबर मॉनीटरिंग कर रहा है।

नए साल में शुरु हाेंगी यह इंडस्ट्रीज होंगी 
वैसे तो 47 इंडस्ट्रीज शुुरु होने की तैयारी में हैं लेकिन इनमें से अगर हम बात करें तो सबसे बड़े उद्योग पति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा देवा रोड पर लगाए गए बायोगैस प्लांट के साथ ही शहर के दीवानी कचेहरी के सामने तैयार हो रहे बड़े कारोबारी संजय सेठी का केके सिटी सेंटर, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह के होटल सेकेंड फेज, असेनी स्थित  पब्लिक स्कूल, बबूरी गांव स्थित आदर्श हॉस्पिटल, कुर्सी रोड  स्थित गोल्डेन मोल्ड व एक प्लॉस्टिक इंडस्ट्रीज शामिल है। इसके अलावा कई खाद्य सामग्री और उपकरण आदि बनाने वाली कंपनियां भी शुरु हो रही हैं। इन सभी उद्योगों में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी की गई है। 

वर्ष 2024 में करीब चार दर्जन इंडस्ट्रीज शुरु होंगी। इनके निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। सभी कंपनियां आगे की तैयारियाें में लगी हैं। इनके शुरु होने से लोगों को अच्छा रोजगार मिलेगा। विभाग इस पर लगाकर मॉनीटरिंग कर रहा है।
आशुतोष श्रीवास्तव, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र,बाराबंकी।

यह भी पढ़ें;-बहराइच: केंद्र के नए कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे रोडवेज बस चालक, प्रदर्शन कर लगाया जाम

संबंधित समाचार