बरेली: नए साल के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह, सोशल मीडिया बना संदेश देने का माध्यम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोगों में नए साल के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां रात को होटल और रेस्टोरेंट में पार्टी कर लोगों में रात भर धमाल मचाया। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में बैठे अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स के माध्यम से बधाई संदेश देकर बधाइयां दी गईं। यह सिलसिला आज भी जारी है।

आज नई साल का पहला दिन है। इस दिन को खास बनाने के लिए रविवार की रात से ही बरेलियंस में काफी उत्साह देखा गया। सुबह की शुरुआत लोगों ने एक दूसरे को बधाई संदेश देकर की। अपने प्रियजनों को सुबह से ही संदेश देने का सिलसिला जारी रहा। सुबह से ही लोगों के फ़ोन घनघना रहे थे। बधाई संदेश भेजने व आने का सिलसिला जारी रहा। लोग फेसबुक, व्हाट्सएप आदि प्लेटफार्म पर एक दूसरे की बधाई संदेश भेज रहे थे।

मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़
नए साल का पहला दिन सोमवर का पड़ा। इस दिन को खास बनाने के लिए सुबह से हो मंदिरो में लोगों की अन्य दिनों के मुकाबले खासा भीड़ थी। लोग इस दिन को खास बनाने के लिए अपने आराध्य के दर्शन कर रहे थे।

होटल, रेस्टोरेंट व पार्क में रही रौनक
नए साल पर लोग अपने दोस्तों, परिवार के साथ होटल, रेस्टोरेंट व पार्क में जा रहे थे। इस दौरान वह जमकर नए साल को एन्जॉय कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम, यात्री हो रहे परेशान

 

 

संबंधित समाचार