वाराणसी: अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर के पास अनियंत्रित स्कार्पियो ने भगवानपुर निवासी इंदल पटेल (55 वर्ष) को धक्का मार दिया। घायल युवक को bhu ट्रामा सेंटर ले जाया गया, परंतु युवक की मौत हो गई। वहीं मृत युवक के परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। स्कॉर्पियो का नंबर up 32 lk 8002 है। स्कार्पियो चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। मृत युवक के परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।
वहीं घटना की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं। मौके पर कई थानो की फ़ोर्स, psc बल और acp भेलुपुर मौके पर परिजनों से बात कर रहे है. स्कार्पिओ चालक अर्जुन सिंह के पिता पंकज सिंह सोनभद्र मे आर आई के पद पर तैनात है और शिवपुर मे अपना मकान है और भगवानपुर मे उनका ससुराल है। लोगो के मुताबिक चालक तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था और मोबइल पर इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहा था। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक किनारे काम कर रहे इंदल पटेल के ऊपर चढ़ाते हुवे दुकान मे घुस गई।
घटना के बाद परिजनों ने चालक को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंचे लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने लोगो को समझा बुझा कर चालक को छुड़ा कर थाने भिजवाया। आनन फानन मे परिजनों ने ट्रामा सेंटर भिजवाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में और क्षेत्रीय लोग और चक्का जाम कर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: यहां मच्छरों से लगता है डर..., लोग बोले- कॉलोनी का नाम सुनकर लिया था प्लॉट, अब हो रहा पछतावा
