बदायूं: सिरप की जगह पीया कीटनाशक, बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

छह दिन से आ रहा था बुखार, परिजनों ने चिकित्सक से दिलाई थी दवाई

बदायूं, अमृत विचार। दवा में सिरप की बजाय एक बच्ची ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। उसकी तबियत खराब हो गई। बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। परिजन उसे कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव घर ले गए।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कादरबाड़ी निवासी दुर्गपाल की सात साल की बेटी नेहा को छह दिन से बुखार आ रहा था। रविवार को परिजन उसे लेकर एक चिकित्सक के पास गए थे। चिकित्सक ने गोली के साथ एक सिरप भी पीने को दिया। दोपहर में गोली खानी थी और शाम को सीरप पीने को कहा था। बच्ची ने दोपहर में गोली खाई।

चिकित्सक के अनुसार शाम को सीरप पीना था। शाम के समय परिजन व्यस्त थे। बच्ची ने खुद ही सीरप पीने की कोशिश की। दवा के पास में रखा कीटनाशक दवा की शीशी उठाई और दवा समझकर एक ढक्कन पी ली। कुछ समय के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगे। परिजन मौके पर पहुंचे। देखा सीरप और कीटनाशक की शीशी के पास रखी थी। परिजन उसी सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विलाप करते हुए परिजन शव घर ले गए। पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: नए वित्तीय वर्ष के लिए थीम के अनुसार पर तैयार होगी कार्ययोजना

संबंधित समाचार