लखनऊ में नए साल की धूम, जश्न को लेकर राजधानी के सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब सजकर तैयार, जाने क्या है तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। नए साल 2024 के आगमन को लेकर लखनऊ के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब बार में  न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। रविवार शाम से ही नए साल के धूम का आगाज हो जाएगा। नए साल के जश्न को लेकर  होटल,बार से लेकर फार्म हाउस पर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। सभी जगह पर डांस फ्लोर मस्ती बनाया गया है।

बता दें कि रविवार की रात को लोग वर्ष 2023 को अलविदा कहेंगे और वर्ष 2024 का बड़े स्तर पर जश्न मनाएंगे। लखनऊ के सबमिट बिल्डिंग हैं सभी बार क्लब में बड़े स्तर पर तैयारी की गई है जहां देर शाम से डांस पार्टी,वाइन पार्टी का दौर शुरू हो जाएगा। सबमिट बिल्डिंग के बार में  कपल की भारी भीड़ होती है। यहां पर बार संचालकों ने पहले से ही बुकिंग ले रखी है। यहां पर डांस के लिए बाहर से लड़कियां भी बुलाई गई है।

उधर दूसरी तरफ राजधानी में जश्न को लेकर जिला आबकारी अधिकारी और प्रवर्तन टीम ने कमर कस ली है दिन से ही शराब की दुकानों और बार की चेकिंग शुरू हो गई है कहीं पर किसी तरह की मिलावट या अवैध शराब की शिकायत को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है। बार में किसी तरह की अभद्रता और कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन और आबकारी के अधिकारी कड़े निर्देश दिए हैं।

नए साल को लेकर युवाओं में दिख रहा खास जोश

नए साल की पार्टी और जश्न को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। डांस पार्टी मस्ती को लेकर युवती भी पूरी तरह से तैयार है। नाइट क्लब बारो में बुकिंग फुल हो गई है। लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा के मुताबिक राजधानी में जश्न को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से तैयार है। सभी वाइन लाइसेंसी और बार संचालकों को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी बार संचालक की शिकायत मिली तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: IIT बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ के बाद सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार