संभल : ढाबे पर खड़ी थी रोडवेज बस, परिचालक को अचानक आया हार्ट अटैक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बबराला(संभल), अमृत विचार। संभल जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र में ढाबे पर रोडवेज बस खड़ी कर चालक व  परिचालक आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक हुआ और परिचालक की मौत हो गई। 

 शुक्रवार रात को सवारियां उतारने के बाद रोडवेज बस के चालक व परिचालक चंदौसी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक ढाबे पर बस खड़ी कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान नोएडा सेक्टर 37 से बहजोई तक चलने वाली रोडवेज बस के परिचालक फिरोज खान पुत्र बदलू खान निवासी टीचर्स कॉलोनी मझोला जनपद मुरादाबाद को अचानक सीने में दर्द हुआ और हालत बिगड़ गई। 

कुछ ही पल में उसी मौत हो गई। जिंदगी की आस में बस चालक रोडवेज बस को स्टार्ट कर परिचालक फिरोज खान को तुरंत ही सीएचसी गुन्नौर ले गया। चिकित्सक ने फिरोज खान को मृत घोषित कर दिया।

 सूचना मिलने पर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर परिचालक फिरोज खान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना रहा कि परिचालक फिरोज खान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। नोएडा से बबराला, बहजोई तक आने वाली रोडवेज की बसें सवारियां उतारकर रात को ढाबों के आसपास रुकती हैं।

ये भी पढ़ें:- संभल: नए साल के जश्न को लेकर होटल रेस्टोरेंट में खास तैयारियां, डीजे पार्टी के इंतजाम

संबंधित समाचार