सेवानिवृत्ति हर अधिकारी, कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया:आर पी द्विवेदी
-आरटीओ के सेवानिवृत्ति अवसर पर सुंदरकांड पाठ,विशाल भंडारा आयोजित
-अधिकारियों,कर्मचारियोंं ने आखिरी शासकीय कार्य दिवस पर आरटीओ को दी भावभीनी विदाई
लखनऊ अमृत विचार । संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी द्विवेदी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदर कांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । सुबह 9 बजे सुंदर पाठ का आयोजन बड़े धूमधाम से शुरु हुआ जो दोपहर को समाप्त हुआ ।
मालूम हो कि आरटीओ आरपी द्विवेदी कल यानी 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 31 दिसम्बर 2023 को रविवार अवकाश के चलते शनिवार को ही उनके कार्यकाल का आखिरी शासकीय कार्य दिवस रहा। इस अवसर पर आरटीओ कार्यालय की तरफ से सुंदरकांड व भंडारें का आयोजन किया गया जिसमे विभाग के उच्चधिकारियों से लेकर गणमान्य लोग सुंदरकांड में सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया । सभी ने आर पी द्विवेदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर हार्दिक शुभकामनायें दी ।
इस अवसर पर आरटीओ आर पी द्विवेदी ने कहा कि कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी, कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि के अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ आरटीओ कार्यालय में मेरा उत्तम,सफल कार्यकाल रहा। मुझे यहां पर कार्य के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों का हर स्तर सहयोग मिला जो मेरे सफलतम कार्यकाल के लिए अतुलनीय है। मै बहुत ही सौभाग्य,गौरवन्वित हूं जो आप सभी का परिवार की तरह अपनत्व,अभूतपूर्व साथ मिला । चार वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सुनहरे तरीके से कब बीत गया मुझे कभी इसका एहसास तक नहीं हुआ। मै अपने को यहां पर कभी आरटीओ नहीं समझा, आप लोगों ने मुझे जो अभिभावक का सम्मान, स्नेह दिया उसके लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।

आरटीओ आर पी दिवेदी के सेवा अवधि पूर्ण होने पर शनिवार को शाम 5 बजे आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज,एआरटीओ प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ,एआरटीओ महानगर हिमांशु कुमार जैन , एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन, प्रधान सहायक अखिलेश चतुर्वेदी, संभागीय निरीक्षक प्रशांत जौहरी, विष्णु कुमार, आरटीओ के स्टेनों अरुण यादव, वरिष्ठ सहायक पवन कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य कर्मचारियों ने शासकीय कार्यलय में भावभीनी विदाई दी । आरटीओ कार्यालय का माहौल शनिवार शाम को उदास दिखा। विदाई के भाव विभोर में अधिकारियों,कर्मचारियों की आंखें नम दिखी। अधिकारियों ने श्रीद्विवेदी को रामदरबार देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
