पीएम मोदी का अयोध्या दौरा-LIVE: एयरपोर्ट पर उतरते ही रामनगरी में गूंजा जय श्री राम, वंदेमातरम, देखें- PHOTOS-VIDEOS और पल-पल का अपडेट

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा-LIVE: एयरपोर्ट पर उतरते ही रामनगरी में गूंजा जय श्री राम, वंदेमातरम, देखें- PHOTOS-VIDEOS और पल-पल का अपडेट

प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के हर घर में जले दीपक, मनें दीपावली 

समय दोपहर तीन बजकर पंद्रह मिनट: पीएम मोदी ने जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले सियावर राम चंद्र की जय की जयघोष करवाई जिसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद जनता और देश से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर में एक दीपक जलाएं और पूरे देश में दीपावली मनाएं।

Untitled-28 copy

जिससे हमारा भारत पूरी दुनिया को जगमगाता हुआ दिखाई दे। पीएम ने कहा कि वो भारत के जन जन के पुजारी हैं। वो आपकी ही तरह प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सुक हैं। मैंने अयोध्या की सड़कों पर भी ये उमंग उल्लास देखा है।

ऐसा लग रहा था कि यहां पर पूरी अयोध्या नगरी उमड़ आई हो। इस प्यार और अभिनंदन के लिए मैं यहां की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम ने कहा कि आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी की आ‍वाज बुलंद की थी।

14 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा तक पूरे देश के धार्मिक स्थलों, मंदिरों में चले स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि 22 जनवरी को अयोध्या में अपने घर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। हमारे रामलला सबके हैं इसलिए वो पूरे देश की जनता से अपील करते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पूरे देश के धार्मिक स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान चले।

Untitled-26 copy

रामलला के विराजमान होने पर कहीं भी किसी भी मंदिर में अस्वच्छता नहीं रहनी चाहिये। उन्होंने अयोध्या वासियों से अपील की कि अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगर बनाना है। इसकी जिम्मेदारी अयोध्यावासियों की ही है। पीएम ने कहा कि महार्षि वाल्मीकि ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को जन जन तक जोड़ा और पहुंचाया था। वाल्मीकी जी के लिए स्वयं रामजी ने कहा था कि आप त्रिकालदर्शी संत महात्मा हैं। आपकी हथेली पर समस्त ब्रह्मांड बेर की तरह आ सकता है। 

पांच दशक में सिर्फ 14 करोड़ लोगों को मिले गैस कनेक्शन, हमने रिकार्ड तोड़ दिया

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद के पांच दशक तक केवल 14 करोड़ लोगों को गैस के कनेक्शन दिए गए थे लेकिन आज सिर्फ एक दशक में ही देशवासियों को 17 करोड़ गैस के कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसमें से उज्जवला योजना के तहत चार करोड़ गैस कनेक्शन तो माताओं बहनों को मुफ्त दिए गए हैं।  

Untitled-27 copy

आज ही के दिन सुभाष चंद्र बोस जी ने अंडमान में फहराया था झंडा 

पीएम ने मंच से जनता से कहा कि 1943 में सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फरराकर आजाद भारत का उद्घोष किया था। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी पूरा देश नहीं डिगा। देशवासी और अयोध्या वासी डटकर कोरोना से लड़े और जीतकर निकले। अगर किसी देश को विकसित होना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा।

हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती हैं नई राह दिखाई है। इसलिए हमारा भारत नूतन और पुरातन दोनों को आत्मसात किए है। एक समय था जब रामलला टेंट में विराजमान थे, लेकिन आज पक्का घर केवल राम जी को ही नहीं मिला बल्कि चार करोड़ भारत वासियों को भी पक्का घर मिला है। 

आज भारत विरासत को तो संभाल ही रहा है वरन डिडिटल के युग को भी आत्मसात किए हुए है। आज भारत में कई कोरिडोर बन रहे हैं। ये ही नहीं हर जिले में एक मेडिकल कालेज भी बन रहे हैं। आज भरत चांद सूरज और समुद्र की हरराइईों को नाप रहा है। आज भारत हर क्षेत्र में आगे है। आज अयोध्या में प्रगति का उत्सव है कल यहां विरासत का भी उत्सव होगा। ये ही तो हमारा भारत है डो विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चलेगा। पीएम ने कहा कि मेरे परिवारजनों प्राचीन काल में रामनगरी कैसी थी इसका वर्णन महार्षि वाल्मीकि ने किया था।

राम की नगरी को पौराणिक काल सरीखी सुंदर और भव्य बनाना है  

उन्होंने कहा था कि महान अयोध्यापुरी धन धान्य से परिपूर्ण थी। समृद्धि के शिखर पर थी हर ओर आनंद था। विज्ञान और वैभव भी शिखर पर था। अयोध्या नगरी की उसी पहचान को हमे आधुनिकीकरण के साथ सामने लाना है। आने वाले समय में अयोध्या अवध क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरी यूपी को दिशा देगी। अयो्ध्या आने वलो लोगं में बहुत बढ़त हुई है। इसको देखते हुए हमारी केंद्र सरकार अयोध्या का विकास करा रही है। आज अयोध्या में नए पुल बन रहे हैं। नए फ्लाईओवर बन रहे हैं। यातायात के साधन सुधारे जा रहे हैं। 

सरयू की निर्मलता के लिए भी कर रहे काम: पीएम

रेलवे स्टेशन से भी अयोध्यावासी लाभान्वित होंगे। सरयू जी की निर्मला के लिए भी हम काम कर रहे हैं। यहां गिरने वाले गंदे पानी को रोकने पर काम किया जा रहा है। सरयू के किनारे नए घाट बन रहे हैं। लता मंगेशकर चौक हो या रामकथा स्थल ये अयोध्या की नई पहचान हैं। अयोध्या की नई टाउनशिप अयोध्या वासियों को कई फायदे देगी। यहां रहने वाले करीब करीब सभी कारोबारियो की आगे आय बढ़ने वाली है। 

देश ने अयोध्या के लिए एक नया काम भी किया है और वो यह है कि एक यहां नमो भारत, अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेन आज से चलना शुरू हो गई है। खासकर अमृत भारत ट्रेन पहली बार अयोध्या से ही चली है। इससे अयोध्या की अहमियत को समझा जा सकता है। तुलसीदास जी ने लिखा है कि दूसरों की सेवा करने से बड़ा और कोई धर्म या कर्तव्य नहीं है। ये ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीब के जीवन की भी गरिमा है, इसी आधार पर सारी ट्रेनों को डिजाइन किया गया है। 

वंदे भारत ट्रेन से यूपी और बिहार के लोग हो रहे लाभान्वित

पीएम ने कहा कि मेरे परिवारजनों वंदे भारत ट्रेन देश की 34 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इस ट्रेन से यूपी बिहार के लोगों कोकाफी सहूलियत होगी। वंदे भारत में गति भी है आधुनिकता भी है।

वंदे भारत से अब तक 1.5 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं। हमारे देश में तीर्थयात्राओं का महत्व रहा है। हमारे यहां हर साल लोग इन यात्राओं पर ट्रेनों से जाते ही रहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर रेलवे का पूरा कायाकल्प किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि अयोध्या में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुझे बेसब्री से इंतजार है। वंदे भारत ट्रेन से यूपी और बिहार के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

हाथ जोड़कर प्रार्थना है 22 जनवरी के बाद ही आएं अयोध्या: मोदी

पीएम ने कहा कि मेरा हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना है कि प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे यूपी के लोग अयोध्या आएं लेकिन 22 जनवरी के बाद। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है। आप सब से प्रार्थना है कि आप सब इस भव्य मंदिर में दर्शन जरूर करें लेकिन 22 जनवरी के बाद। जिससे यहां की व्यवस्था ना बिगड़े। आप 22 जनवरी को यहां पहुंचने का प्रयास नहीं करें क्योंकि इससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। ये आप भी समझ रहे होंगे। आपसे प्रार्थना है कि उसके बाद आप कभी भी यहां आ सकते हैं। यह मंदिर तो अनंतकाल के लिए बना है। आपने 500 साल इंतजार किया तो कुछ दिन और कर लें। 22 के बाद कभी भी आप अयोध्या आ सकते हैं। 

Untitled-25 copy

विपक्ष ने ध्यान दिया होता तो अयोध्या और भव्य होती: सीएम 

समय- दोपहर 14.30: अयोध्या की जनसभा में सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि अयोध्या ऐसी सुशोभित हो रही है जैसे वो भगवान राम जी से मिलने आई हो। नए भारत में एक नई अयोध्या का निर्माणहो रहा है। यूपी वासियों की ओर से राम भक्तों की ओर से वो पीएम मोदी का ह्रदय से अभिनंदन करते हैं। प्रभु आ रहे हैं और 22 जनवरी को वो पीएम मोदी के करकमलों से अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं।

पीएम ने कहा था कि अयोध्या को विश्व की सुंदर नगरी के रूप में सुशोभित करेंगे वो संकल्प पूर्ण होता दिख रहा है। अयोध्या 8 लेन 6 लेन से जुड़ने जा रहा है। अयोध्या में न केवल नया रेलवे स्टेशन बना है बल्कि वंदे भारत अमृत भारत भी अयो्ध्या से चलने जा रही है। भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे लेकिन पीएम मोदी के सौजन्य से अयोध्या वासी वायुयान से भारत का भ्रमण करेंगे। अयोध्या में नित नए नए रेकार्ड बना रहा है।

पहले अयोध्या बुरी तरीके से उपेक्षित थी, विपक्ष और तत्कालीन सत्ता को अयोध्या से वो लगाव नहीं था, जिससे अयोध्या पिछड़ गई। प्रभु राम की जगह महार्षि वाल्मीकि का नाम करने पर वो पीएम को बधाई देते हैं। महार्षि वाल्मीकि ही थे जिन्होंने जन जन तक राम की महानता को पहुंचाया। सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को हम अयोध्यावासी जैसे आज जुटे हैं वैसे ही फिर से जुटेंगे और हमारे विदेशी औ्र देशी मेहमानों का हम वैसे ही गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। 

पीएम मोदी के विजन से रेलवे बन रहा विश्वस्तरीय: रेलमंत्री

समय- दोपहर 14.20: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या का यह रेलवे स्टेशन आधुनिकता के साथ सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झडी दिखाई है। यह सारे काम अयोध्या के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। रेलमंत्री ने कहा कि 2009 से 2014 तक रेलवे का बजट मात्र 1109 करोड़ था।

Untitled-29 copy

जो अब बढ़कर 17000 करोड़ रुपए हो गया है। रेलवे के काम में अब बहुत तेजी आई है। पीएम मोदी रेलवे की हर बारीकी को गहराई से समझते हैं। हर पहलुओं को समझते हैं। पीएम मोदी की प्रेरणा से आज रेलवे आज 100 प्रतिशत इलेक्ट्रीफाइड हो गया है। यह सभी पीएम मोदी जी का ही विजन है। पीएम मोदी रेलवे के विकास के प्रति बेहद गंभीर हैं।

विपक्ष ने राम को काल्पनिक कहकर नकार दिया: सिंघिया

समय- दोपहर 14.15: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो अयोध्या नगरी को प्रणाम करते हैं। आज एतिहासिक दिवस है, हजारों साल के बाद वो समय आ चुका है जब महाराजा भगवान राम एक बार फिर से अपने घर पर आने वाले हैं। अयोध्या को भारत के माननचित्र पर ही नहीं विश्व के मानचित्र पर लाना है। इसके लिए पीएम मोदी और उनकी पूरी टीम पूरी शिद्दत के साथ लगी हुई है। आज भारत एक तरफ उभर रहा है दूसरी तरफ आध्यात्मिक रूप से भी मजबूत हो रहा है।

Untitled-24 copy

केदारनाथ कारीडोर, काशी विश्वनाथ कारीडोर, महाकाल कारीडोर ये सब पीएम मोदी की ही देन है। पीएम मोदी का निर्देश था कि अयोध्या का हवाई अड्डडा विश्वस्तरीय हो। उनहोंने कहा कि एयरपोर्ट ऐसा हो जो भगवान राम के जीवन से जुड़ी हर बारीकी को परिलक्षित करता हो। पीएम मोदी का संकल्प है कि आने वाले 15-20 दिनों के अंदर अयोध्या को अहमदाबाद, बेंगलुरु आदि से जोड़ दिया जाएगा। पीएम मोदी चाहते हैं कि अयोध्या को विश्व पटल पर लाना चाहते हैं।

विपक्ष ने तो राम जी को ही काल्पनिक कह दिया। पीएम मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है। पीएम मोदी जिस काम का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं। अंत में उन्होंने अपना भाषण जय शी राम कहकर खत्म किया।

समय दोपहर 2.45 मिनट: पीएम मोदी ने जनसभा स्थल से 15700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। 

महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

समय- दोपहर 2.02 मिनट: पीएम मोदी ने महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने फीता काटकर यह उद्घाटन किया है। पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उड्डयन विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री पीएम मोदी को इस विश्वस्तरीय एयरपोर्ट के बारे में सारी बारीकियां समझा रहे हैं। इस विमान पत्तन की खूबी यह है कि यहां कैट वन लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे यहां अधेरे में भी विमान उतर सकते हैं। 

समय- दोपहर- 1.36: अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां पर पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे । प्रधानमंत्री यहां पर करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम मोदी इसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अयोध्यावासियों को 15,700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। 

पीएम ने लता जी को दी पुष्पांजलि 

समय- दोपहर 1.23: पीएम मोदी सीएम योगी के साथ लता मंगेशकर चौक पहुंचे। यहां उन्होंने सुर साम्रागी भारत रत्न दिवंगत लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर बीजेपी के बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। 

दलित बस्ती पहुंचे पीएम मोदी, परिवार से की मुलाकात

समय दोपहर 1.00 बजे- अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अयोध्या में है और उन्होंने अयोध्या में रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की एक दलित बस्ती में पहुंच गए हैं।

Untitled-22 copy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित दलित मीरा के घर पहुंच गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित मीरा पत्नी धनीराम माझी के घर पहुंचे हैं और उससे मुलाकात की है पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था

तीन लाख मोबाइल ने बिखेरी पंडाल में मोतियों जैसी चमचमाहट.

समय: 12.45- महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में एक समय ऐसा आया कि मोबाइल की टॉर्च ने पूरे पंडाल को सफेद मोतियों की चमचमाहट बिखेर दी।

 मंच का संचालन कर रहीं महिला ने पीएम की आगवानी पर 22 जनवरी को दीपोत्सव से पहले आज जनसभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की टॉर्च जलाने को कहा तो हर उत्सुक व्यक्ति ने मोबाइल निकाल टॉर्च जला दी। तीन लाख लोगों की भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में टॉर्च का दृश्य देखते ही बन रहा था।

Untitled-21 copy

अयोध्या। समय दोपहर 12.15- अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कई ट्रेनों को किया रवाना....

PM मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन से 2 अमृत भारत ट्रेनों और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई-

🚅दरभंगा-अयोध्या धाम जं. - दिल्ली (आनंद विहार टी.),
🚅मालदा टाउन - बेंगलुरु
🚄श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली
🚄अमृतसर - दिल्ली
🚄कोयंबटूर - बेंगलुरु
🚄मंगलुरु - मडगांव
🚄जालना - मुंबई
🚄अयोध्या धाम जं.- दिल्ली (आनंद विहार टी.)

समय- सुबह- 11 बजे- प्रधानमंत्री के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरते ही रामनगरी में जय श्री राम और वंदेमातरम गूंज उठा। सड़कों के किनारे अभिनंदन के लिए मौजूद संतों ने शंखनाद कर प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत दिया। इसके साथ-साथ रोड शो वाले सभी मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Untitled-8 copy

सड़कों के दोनों ओर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुरक्षा दस्तों ने एक घंटे के अंतराल में तीन बार फ्लीट रिहर्सल भी किया। प्रधानमंत्री के अभिनंदन के लिए भगवान राम लक्ष्मण और सीता जी के रूप में कलाकारों को भी विराजमान किया गया है। पीएम मोदी पर लोग कर रहे पुष्प वर्षा, कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का कर रहे अभिवादन।

Untitled-20 copy

जड़ात तो बहुत अहाय, लेकिन मोदी का देखे बिना जाब न

समय 10.49- महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय  एयरपोर्ट के निकट जनसभा स्थल पर एक लाख से भी अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। सुबह आठ बजे से ही यहां लोगों का रेला उमड़ना शुरू हो गया है। 12 बजे के करीब मोदी जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। सुबह से पड़ रहे कोहरे व शीतलहर के बीच देहात से काफी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं।

Untitled-14 copy

शाल ओढ़े ठंड में ठिठुरती महिलाओं में मोदी को देखने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मिल्कीपुर से पहुंचीं शीला देवी व अंजु ने बताया कि उनके साथ सैकडों महिलाएं मोदी को सुनने आई हैं। सभी में एक स्वर में कहा जड़ात तो बहुत अहाय, लेकिन मोदी का देखे बिना जाब न। मोदी के पहुंचने से पहले ही सभा स्थल पर अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी है।

सजा दो घर को दुल्हन सा, अवध में राम आएं हैं....

महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट बना जनसभा स्थल शनिवार को श्रीराम के भजनों से गुंजायमान हो उठी। सजा दो घर को दुल्हन सा, अवध में राम आएं हैं... जैसे भजनों ने लोगों में आस्था और स्फूर्ति का संचार कर दिया।

Untitled-12 copy

जनसभा स्थल पर लगे एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामनगरी की सड़कों पर अभिवादन देख जनसभा स्थल पर मौजूद लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। जनसभा स्थल पर मौजूद लोग झंडा- बैनर लिए प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

 Untitled-13 copy

पीएम को देखकर अयोध्यावासी खुश, बोले- रामराज्य ले आए मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को रामनगरी में अभूतपूर्व ऐतिहासिक अभिनंदन किया जा रहा है। रोड शो के दौरान रामनगरी में प्रधानमंत्री के प्रवेश करते ही चहुंओर जय श्रीराम के साथ मंगल आरती गूंज उठी। सड़कों के दोनों ओर खड़ी जनता जनार्दन और साधु संतों ने गुलाब की पंखुड़ियों और शंखनाद से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

Untitled-15 copy

लोगों के स्नेह के प्रति उत्तर में प्रधानमंत्री ने भी अभिभूत होकर लोगों का वंदन किया। लता मंगेशकर चौक से जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला रामपथ पर मुड़ा वैसे ही लोगों की आतुरता चरम पर पहुंच गई। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बैरिकेडिंग तक पर चढ़ गए जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने बमुश्किल संभाला।

जैसे जैसे काफिला आगे बढ़ता गया वैसे वैसे संपूर्ण रामनगरी में मंगल आरती और जय श्री राम के भजन गुंजायमान होने लगे। आगरा से आए कृष्ण कुमार और आकाश सोनकर बोले कि प्रधानमंत्री रामराज्य ले आए हैं। बोले प्रधानमंत्री ने अयोध्या के स्वरूप को जो दिव्यता और भव्यता प्रदान की है वह अकल्पनीय है।

अयोध्या से अमृत विचार के लिए सुनील मिश्रा की लाइव रिपोर्ट... 

यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने महार्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत