अमरोहा: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
हसनपुर में इलेक्ट्रीशियन और अमरोहा देहात क्षेत्र में फैक्ट्री कर्मचारी की गई जान
अमरोहा, अमृत विचार। जनपद की हसनपुर कोतवाली और थाना अमरोहा देहात क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में फैक्ट्रीकर्मी व इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। दोनों ने उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पाल के किसान प्रेम सिंह का 26 वर्षीय बेटा केशपाल पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। वह एक ठेकेदार के साथ उझारी में साइट पर काम कर रहा था। बताया गया कि गुरुवार शाम केशपाल बाइक से उझारी से घर लौट रहा था। जब वह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के संभल अड्डे के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में गर्दन की हड्डी टूटने से केशपाल गंभीर घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान केशपाल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। केशपाल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
उधर, थाना देहात क्षेत्र के गांव भटपुरा सिकेनिया में किसान भगवंत सिंह का परिवार रहता है। उनका 35 वर्षीय बेटा सुनील कुमार डिडौली क्षेत्र में हाईवे स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। बताया कि सुनील गांव कड़ापुरा निवासी साथी निर्मल सिंह के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। बाइक निर्मल सिंह चला रहा थे। जब यह दोनों थाना अमरोहा देहात क्षेत्र में कैलसा बार्डर पर पहुंचे तो उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में सुनील कुमार गंभीर घायल हो गए। जबकि हादसे में निर्मल सिंह बच गए।
घायल सुनील को परिजनों ने जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान सुनील कुमार की मौत हो गई। सुनील कुमार के परिवार में पत्नी संगीता देवी के अलावा दो बेटे सूजल व पवित्र है। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने सर्जरी भी की, लेकिन उनकी हालात में सुधार नहीं आया। सुनील कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस न दोनों मामलों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर है।
दो लोगों की मौत पर अस्पताल में हंगामा
अमरोहा, अमृत विचार : देहात थाना क्षेत्र के जोया रोड पर स्थित निजी अस्पताल में अलग-अलग स्थान पर घायल हुए दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने काफी हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल पर बिल को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दावत में मारपीट मामले में गिरफ्तार आरोपी छूटे, हो गया समझौता
