Kanpur News: डायोग्निस्टक सेंटर के मालिक ने लैब टेक्नीशियन से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में डायोग्निस्टक सेंटर के मालिक ने लैब टेक्नीशियन से किया दुष्कर्म।
कानपुर में डायोग्निस्टक सेंटर के मालिक ने लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर डायोग्निस्टक सेंटर के मालिक ने अपनी ही लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर देहात के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 25 जुलाई 2018 से गीतांजली डायोग्निस्टक सेंटर स्थित 110 ए न्यू शिवली रोड कल्यानपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। गीतांजली लैब के मालिक प्रदीप यादव उर्फ चिंटू ने पांच वर्ष पहले उससे प्यार का नाटक किया तथा अपने परिवार के कई सदस्यों से परिचय कराया।
इसके बाद उससे शादी का वादा करके कई जगह घुमाने ले गया। करीब तीन वर्ष पूर्व आरोपी उसे अपने घर ले गया।उस दौरानघर पर कोईभी परिवार का सदस्य नहीं मौजूद था। आरोप है कि शादी का वादा करके जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाए। युवती का आरोप है कि जब उसने इस बात का विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने घर में ही सिंदूर से मांग भर दी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोप ने इसके बाद उससे अपनी पत्नी हो जाने की बात कही। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उससे जल्द शादी करने का वादा करके समाज में उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिलवाने की बात कही। इस संबंध में कल्याणपुर थाना प्रभारी धनन्जय पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी प्रदीप यादव उर्फ चिंटू निवासी न्यू शिवली रोड के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
काम बढ़ाने के लिए ले चुका दो लाख
युवती का आरोप है कि प्रदीप यादव उर्फ सिन्टू लैब के काम को बढ़ाने के लिए उससे दो लाख रुपये ले चुका है।अब आरोपी उससे खेत बेचकर पैसा लाने की बात कहकर शादी करने की बात कह रहा है।
भाई जेल में है पैसों की सख्त जरूरत है
पीड़िता के अनुसार आरोपी प्रदीप ने कहा कि इस समय उसे पैसों की सख्त आवश्यकता है। क्योंकि उसका भाई जेल में है। आरोप है कि कहा बिना पैसे दिए उसे छुड़ाना मुमकिन नहीं है। यदि वह पैसा नहीं देगी तो वह उससे शादी नहीं कर पाएगा। आरोप है कि इसके बाद उसने समाज में बदनाम कर देने की धमकी दी। इस घटना के बाद वह और उसके परिजन दहशत में हैं।
आर्य समाज से शादी कर चुकी युवती
बजरिया थानाक्षेत्र में युवती के बहला फुसालकर ले जाने के मामले में थाना पुलिस ने तीन युवक अमित, शंकर व अमर पर एफआईआर दर्ज की है। युवती की मां का आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी को 28 दिसंबर को शाम को कहीं ले गए। उन्होंने पुलिस से घटना होने की आशंका जताई है। दर्ज एफआईआर में मां के अनुसार उसकी बेटी अभी नाबालिग है। पीड़ित मां ने पुलिस से बेटी की तलाश कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 121/23 धारा 363, 366 आईपीसी थाना बजरिया से संबंधित अपृहता उम्र 18 वर्ष 6 माह थाना बजरिया में खुद उपस्थित आई है। मामले में नामजद आरोपी अमित से आर्य समाज से शादी करने का सर्टिफिकेट भी दिया है। नियमानुसार विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Etawah Crime: पहले छात्रा के भाई की हत्या, अब गैंगरेप की धमकी, BSc छात्रा का किया जीना दुश्वार, SSP से लगाई गुहार
