कासगंज: नए साल में न्याय के देवता शनि देंगे कर्मों के हिसाब से फल, सुख समृद्धि के लिए अंकों के हिसाब से सुझाये उपाय
गंजडुंडवारा के ज्योतिषाचार्य ने नववर्ष को लेकर दी अपनी राय
कासगंज, गंजडुंडवारा अमृत विचार : मानव जीवन मे अंको का बहुत महत्व है।क्यों कि तारीख व समय के बिना जीवन का संचालन असंभव है।अतः अंक हमारे जीवन को सर्वप्रथम प्रभावित करते है। इसे नकारा नही जा सकता है। वही हमारे मन मे नववर्ष को लेकर अनेक उत्सुकता जन्म ले रही है कि आने वाला वर्ष क्या भविष्य लेकर आएगा। गंजडुंडवारा के ज्योतिषाचार्य ने नए वर्ष पर अंकों के आधार पर सुख समृद्धि के उपाय सुझाए हैं।
ज्योतिषाचार्य सुमित विजयवर्गीय का कहना है कि विद्या अनुसार आगामी वर्ष 2024 मे भविष्य को टटोलने का प्रयास करे तो अंक शास्त्र के अनुसार 2024 का योग 8 अंक पर आता है। जो कि शनि का अंक है।और इन्हें न्याय का देवता माना जाता है।
शनि एक सुन्दर गोल ग्रह और यह गुरु ग्रह के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है और यह हाइड्रोजन व हीलियम गैस से भरा व मैगनेटिक पावर युक्त ग्रह है। इसी कारण शनि से प्रभावित लोग अन्दर गैस से भरे, बाहर से सुंदर प्रतीत होते है।
अब आईए जानते है कैसा सिद्ध होगा वर्ष 2024
- शनि के प्रभाव के कारण इस वर्ष का प्रथम चरण अच्छा,दूसरा चरण खराब व अंतिम चरण अच्छा जाएगा
- शनि कर्म का फल देता है अतः मेहनत अधिक करनी पढ़ेगी,शार्टकट का उपयोग नही चलेगा।
- भ्रष्ट्र लोगों की पोल खुलेगा, अनेक स्कैम उजागर होगे, ईमानदारी से काम करने पर लाभ होगा।
- लोग सर्दी,जुकाम से अधिक पीडित होगे और आंधी तुफान से लोगों की जान खतरा बना रहेगा।
चुनाव पर भी भविष्यवाणी: लोकसभा चुनाव भी नवीन वर्ष 2024 मे ही है और नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि भी आठ अंक पर आती है जो कि शनि का अंक है, लेकिन उनका भाग्यांक व नामांक अंक पांच पर आता है। क्यों कि यह वर्ष 1,3,5,6 से प्रभावित लोगो को अच्छा सिद्ध होने वाला है।
इस वर्ष क्या करे और क्या न करे -काले रंग एवं इस रंग के कपड़ो का उपयोग न करे। हल्के रंग पीले, नीले रंग का प्रयोग अधिक करे, हेरा फेरी के काम न करे अतः ईमानदारी से काम एवं गरीबो की मदद करे
ये भी पढ़ें - कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, तीन साल से लापता चल रहा है उसका पति
