कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं का दिया जाए लाभ: एडीएम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होता है। बैठक में कुष्ठ रोग और त्वचा रोग के अंतर को बताया गया। कुष्ठ रोग में त्वचा सुन्न हो जाती है।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में संचालित होने वाली योजना पर चर्चा की। एडीएम ने कार्यक्रम में आशाओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता पर जोर देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को एकत्रित कर उन्हें कंबल वितरित किए जाने की ब्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी, जनपद के समस्त अधीक्षक और फर्मासिस्ट व संबंधित विभाग अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ं: बहराइच: चूल्हे की चिंगारी से फूस के मकान में लगी आग, किशोर की मौत, कोहराम

संबंधित समाचार