बरेली: सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने दिल्ली हाइवे किया जाम, निजी मेडिकल कॉलेज पर फर्जीवाड़े का आरोप
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी में दिल्ली हाइवे पर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आज उस वक्त आक्रोशित होकर हाइवे पर जाम लगा दिया, जब उन्हें यह जानकारी हुई कि उनका कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अप्रूवड नहीं है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज मैनेजमेंट पर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम कर दिया।
वहीं इस दौरान समाजवादी छात्र सभा ने भी प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का समर्थन करते हुए धरना दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर हाइवे से जाम खुलवाया।
हालांकि प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं हर हाल में अपने साथ न्याय चाह रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने बताया कि जब वह एडमिशन लेने आए थे तो उन्हें यह बताया था कि निजी मेडिकल कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अप्रूवड है, जिसके अनुसार ही उनसे फीस जमा कराई गई।
साथ ही उसके सभी रूल्स भी फॉलो कराए गए। प्रदर्शकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि निजी मेडिकल कॉलेज अवैध रूप से तमाम कोर्सेस संचालित कर रहा है। जिसका कॉलेज फैकल्टी भी सहयोग कर रही है। वहीं जब वह इस बात का विरोध कर रहे हैं तो उन्हें परीक्षाओं में फेल कर देने की धमकियां दी जा रही हैं। आरोप है कि प्रदर्शन करने जा रहे कई छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने बंधक भी बनाने का भी प्रयास किया।
ये भी पढ़ें - बरेली: पांच हजार की रिश्वत लेते हुए महिला लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई