मिर्जापुर: मस्जिद पर तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के रीनीबारी स्थित मस्जिद पर तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाने के मामले में पुलिस ने मस्जिद के मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। लालगंज थाने के एसआई अर्जून सिंह गुरुवार को ग्राम रानीबारी में क्षेत्र भ्रमण व जांच प्रार्थना पत्र के दौरान रानीबारी मस्जिद पर जाकर देखा तो मस्जिद के उपरी सिरे पर दो लाउडस्पीकर लगा था जो जोर जोर से बज रहा था। 

इस संबंध में मस्जिद पर मौजूद मौलवी असलम रजा निवासी बैहरवाडाड थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी दोपहर में नमाज के लिए खोले थे, बंद कर देंगे जिनके द्वारा मौके पर लाउडस्पीकर बंद करा दिया गया, जिसके संबंध में मस्जिद के मौलवी को पूर्व में अधिकारी बीट आरक्षी द्वारा एक लाउडस्पीकर माइक मानक के अनुसार लगाने के लिए बताते हुए शेष माइक लाउडस्पीकर उतरवाया गया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानक के विपरीत दो लाउडस्पीकर तेज ध्वनि के साथ बजाने पर मस्जिद के मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: आज रामनगरी में होंगे सीएम योगी, जानिये मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन की पल-पल की जानकारी

संबंधित समाचार