आरोप : घूस न देने वाले आवास के लाभार्थियों को नहीं मिल रही दूसरी किस्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायतों में आवास में घूस लेने का अलग खेल चल रहा है। पहली किस्त मिलने के बाद उनके खाते को होल्ड कर दिया जाता है। जब 10 से 20 हजार घूस पात्र ग्रामीण देते हैं। तब खाता फ्रीज होता है। इसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। होल्ड लगने वाले लोगों की सूची भी बैंक को दी गई है। 

प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए हर प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार के इस योजना को ग्राम प्रधान और सचिव पलीता लगा रहे हैं। पात्र लोगों को मिलने वाला प्रधानमंत्री आवास के लिए 10 से 20 हजार रूपये घूस लिया जा रहा है। जो व्यक्ति घूस का रुपए नहीं देते हैं उनके खाते को बैंक कर्मचारियों से मिलकर सचिव द्वारा खाता ही फ्रीज करवा दिया जा रहा है। यह शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायतों में अधिक देखने को मिल रही है। शिवपुर विकासखंड में कुल 68 ग्राम पंचायत है। बाढ़ और कटान प्रभावित क्षेत्र के ज्यादा लोग यहां निवास करते हैं। इसी का फायदा ग्राम प्रधान और सचिव उठा रहे हैं। 

विकासखंड के ग्राम पंचायत रायगंज, बेला मकान, नेवादा पूरे कस्बाती और चौकसाहार समेत कई ऐसे गांव हैं। इन गांवों के लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला है। आवास का पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजा जा रहा है। लेकिन पहले किसका पैसा आसानी से मिल जा रहा है और जब दूसरे किसी की बारी आती है तो सचिव द्वारा खाते को होल्ड करवा दिया जा रहा है। जब संबंधित व्यक्ति आवास का 10 से 20 हजार रूपये घूस देता है, तब पुनः खाते को होल्ड फ्री करवा दिया जा रहा है। इसकी सूची भी सचिन की ओर से बैंक को उपलब्ध कराई गई है। यह सूची भी अमृत विचार अखबार के पास मौजूद है। उदाहरण के लिए सधुवापुर ग्राम पंचायत में 70 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला है इनमें से 60 लोगों के खाते को होल्ड करवा दिया गया है। जबकि 10 लोगों के खाते में पैसा भेज दिया गया है जब यह शेष 60 लोग घूस देंगे, तब उनके खाते को होल्ड फ्री करवाया जाएगा। इस मामले में खंड विकास अधिकारी हेमंत यादव से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका नंबर नेटवर्क से क्षेत्र बाहर बताता रहा।

इनके खातों पर भी लगी रोक
शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत चौकसाहार में 139 लोगों के आवास का पैसा आया है। जिसमें अभी लगभग 100 खातों पर रोक लगी हुई है। गांव निवासी दीनानाथ पुत्र फौजदार, सरिता पत्नी सत्यवान, राकेश पुत्र राधेश्याम, राकेश पुत्र मौजी लाल, कैलाश पुत्र प्रसाद, कुसमा देवी पत्नी रूद्र सेन, सुरेंद्र पुत्र संतराम, बाबू पुत्र अब्बास, आजाद पुत्र मैकू और वकील पुत्र मायाराम समेत अन्य शामिल हैं। 

बीडीओ से करवा रहे जांच
शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायतों में आवास के पात्रों का खाता होल्ड करने की जानकारी अब हुई है। अगर ऐसा है तो गंभीर मामला है। इसकी जांच बीडीओ शिवपुर से करवाने के बाद संबंधित  के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोनिका रानी जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें -रायबरेली : एमडीएम को लेकर छात्रों ने किया हंगामा,वीडियो वायरल

संबंधित समाचार