बरेली: कुतुबखाना पुल के नीचे कारोबार पर फिर हुई तकरार, दुकानदार और फड़-ठेले वाले आए आमने-सामने

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के नीचे जिला अस्पताल रोड पर दुकानदारों का फड़ और ठेले वालों से बुधवार को फिर विवाद हो गया। दुकानदारों ने ठेले वालों पर अभद्रता करने तो ठेले वालों ने दुकानदारों पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत किया।
जिला अस्पताल रोड पर सब्जी मंडी के पास के दुकानदार सुनील, बप्पी, विनोद, लविश ने बताया कि बुधवार को दुकान के आगे ठेले और फड़ लगाने से हटाने पर अभद्रता की गई। पुलिस कर्मियों के सामने अभद्रता हुई फिर कोई कार्रवाई नहीं की गई। व
हीं फड़-ठेले वालों ने पुलिस के सामने दुकानदारों पर भी अवैध तरीके से वसूली करने का आरोप लगाया। कहा कि दुकान के आगे फड़ लगाने के बदले में उनसे पैसा लिया जाता है। इसका कोई दाम तय नहीं है। कोई दुकानदार एक हजार तो कोई दो से तीन हजार रुपये प्रतिमाह ले रहा है। इसी को लेकर दोपहर में विवाद हुआ।
पहले भी हो चुकी है मारपीट
इससे पहले दुकानों के आगे फड़ ठेले लगाने को लेकर मारपीट की नौबत आ चुकी है, लेकिन इन पर सख्ती के बजाय अतिक्रमण अभियान के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। मारपीट होने पर दो महीने पहले इंद्रा मार्केट के दुकानदार बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए थे। यहां तक मंडलायुक्त और नगर आयुक्त की ओर से पिलरों पर चेतावनी लिखे फ्लैक्स चस्पा कर दिए गए लेकिन हालात आज भी जस के तस हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: 24 घंटे में दस बच्चों में जानलेवा निमोनिया की पुष्टि, मौसम में बदलाव के चलते बच्चे हो रहे बीमार