लखीमपुर-खीरी: जमीन की पैमाइश के नाम पर कानूनगो के प्राइवेट मुंशी ने ली 10 हजार रुपए की घूस, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में मठ बाल देवता गांव की भूमि की पैमाइश कराने के नाम पर मोहम्मदी कानूनगो के निजी मुंशी ने दस हजार रुपए रिश्वत ले ली। एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक मठ बाल देवता की धारा 24 की पैमाईश कराने के लिए मकरंद पुत्र पुत्तू 19 दिसंबर को मोहम्मदी कानूनगो अनंग पाल सिंह से मिला था और नापजोख कराने की अपील की थी। कानूनगो अनंग पाल सिंह ने अपने प्राइवेट मुंशी अशोक कुमार को पैमाईश का काम सौंप दिया था। साथ ही दोनों ने उससे दस हजार रुपए की मांग की थी।  इससे नाराज मकरंद ने लखनऊ एंटी करप्शन को सूचना दी। 

बुधवार को एंटी करप्शन की टीम मोहम्मदी पहुंची और प्लान के मुताबिक कानूनगो के प्राइवेट मुंशी अशोक कुमार को 10000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम आरोपी मुंशी अशोक कुमार को सदर कोतवाली लेकर पहुंची है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी संध्या सिंह ने बताया कि जल्द कानूनगो को भी गिरफ्तार किया जाएगा। टीम में  निरीक्षक नूरल हुदा खान, निरीक्षक वकील पांडे, निरीक्षक सुशील कुमार, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: झारखंड का गैंग कर रहा था लूट और चोरी की वारदात, आठ गिरफ्तार

 

 

संबंधित समाचार