UP Police recruitment : सिपाही भर्ती में मिली छूट से युवाओं में खुशी, जरूर करेंगे आवेदन
बहराइच कार्यालय, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 60 हजार से अधिक युवाओं की पुलिस सेवा में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। कुछ युवा उम्र अधिक होने से इसमें प्रतिभाग नहीं कर सकते थे। कोरोना काल को लेकर उम्र जाने की बात करते हुए सभी ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। सरकार ने युवाओं की इस पहल को मानते हुए उम्र में तीन वर्ष बढ़ा दिया है। ऐसे में अब वह युवा भी पुलिस भर्ती में शामिल हो सकते हैं, जिनकी आयु निकल चुकी थी। युवाओं की मांग का असर भी देखने को मिला। कुछ युवाओं की शिकायत पर कुछ प्रतिनिधियों ने अपनी बात मुख्यमंत्री तक रखी।
मुख्यमंत्री ने युवाओं की बात समझते हुए पुलिस भर्ती में निर्धारित आयु में 3 वर्ष की छूट दे दी है। इसको लेकर भारती में शामिल होने वाले युवाओं में खुशी है। सभी सरकार के प्रति आभार जाता रहे हैं। बुधवार से जिले के युवाओं ने ऑनलाइन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। प्रस्तुत है पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं से बातचीत पर आधारित खबर।
तीन वर्ष का हुआ था नुकसान
कोरोना काल का समय बिना भर्ती के ही बीत गया। जिसके चलते हम सभी का तीन वर्ष ऐसे ही निकल गया। अब सरकार ने भर्ती में आयु में छूट दी है। जिसके चलते हम भी शामिल हो सकते हैं।
रिंजू चौधरी
अब भर सकते हैं फॉर्म
सरकार ने पहले जो नियम निकाला था, उसमें उम्र पूरी हो रही थी। जिसके चलते वह भर्ती में शामिल नहीं हो सकती थी। लेकिन युवाओं की बात को प्रदेश सरकार ने माना और आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दे दी। जिसके चलते इस भर्ती में वह शामिल हो सकती हैं।
कविता कुमारी
सरकार का है बेहतर कदम
लोग सरकार के बारे में चाहे जो कहें। लेकिन सरकार ने पुलिस भर्ती में युवाओं के रुख का ख्याल रखा है। जिसके चलते युवाओं की मांग पर सरकार ने उम्र सीमा तीन वर्ष बढ़ा दी है। यह सरकार का सराहनीय कदम है।
शुभम।
ये भी पढ़ें -बहराइच में प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर हुई बैठक, कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश