बहराइच में प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर हुई बैठक, कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश  

बहराइच में प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर हुई बैठक, कड़ी सुरक्षा बरतने के निर्देश  

बहराइच, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच से आवागमन करने वाले लोगों की सघन जांच की जाए।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई चूक न हो, इसके लिए  अयोध्या से सटे जनपदों के जिलाधिकारियों की बैठक हो रही है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद अयोध्या आगमन पर भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा के दृष्टिगत मीटिंग की। प्रधानमंत्री के जनपद अयोध्या आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर नेपाल सीमा से सटे हुए समस्त थाना क्षेत्रों में व भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की समस्त चौकियों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चेकिंग इत्यादि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि रात हो या दिन सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि एसएसबी के साथ पुलिस कदमताल कर सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करे। मीटिंग में कमांडेंट एसएसबी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद राय व प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य का जलाया पुतला, रामलला पर दिए बयान पर जताया विरोध