बाराबंकी में 117 केंद्र पर होगी बोर्ड परीक्षा, अंतिम सूची जारी
बाराबंकी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग में केदो का निर्धारण कर दिया है। कल 117 केंदो पर परीक्षाएं होंगी। जिसकी सूची बुधवार को जारी कर दी गई। इसके पहले बोर्ड ने जिन केदो का निर्धारण किया था उसे पर बड़े पैमाने पर आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। विभाग का दावा है कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। परीक्षा केदो के निर्धारण के पूर्व सभी की राय ली गई है।
आम चुनाव को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं समय से पहले करने की तैयारी है। परीक्षा कार्यक्रम पहले से ही घोषित किये जा चुके हैं। बुधवार को बोर्ड परीक्षा केदो की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई। हालांकि इस बार भी कई ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां आवश्यक सुविधाएं भी मौजूद नहीं है। फिलहाल इसको लेकर सुबुगाहट शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का कहना है कि आपत्तियों की निस्तारण के बाद ही परीक्षा केदो की सूची जारी की गई है।
ये भी पढ़ें -राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम : बलिदानी कारसेवक के परिवार को आमंत्रण का इंतजार