मुरादाबाद : रोडवेज बस अड्डे पर जलाया गया अलाव, बढ़ती ठंड को लेकर की जा रही व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ठंड और शीतलहर में यात्रियों को अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुरादाबाद डिपो परिसर में आग जलाया जा रहा है। बीते दिनों विभाग के नोडल अधिकारी अजीत सिंह ने इस बात को लेकर स्थानीय प्रबंधन को जरूरी निर्देश दिया था। 

उधर, पीतल नगरी डिपो पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुये स्टेशन इंचार्ज चौधरी चंद्रभान सिंह ने अस्थाई रंग बसेरा का निरीक्षण किया। मुरादाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चंद्र गुप्ता ने दो जगह अलाव जलवाया। बताया कि यात्रियों की हर जरूरत को लेकर प्रबंधन सतर्क है। 24 घंटे अलाव का इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मोहम्मद शमी को मंडलायुक्त ने किया सम्मानित, कहा- विश्वकप सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में की बेहतरीन गेंदबाजी

संबंधित समाचार