UP: हिस्ट्रीशीटर के मकान की शासन को भेजी रिपोर्ट, आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गांव से बाहर खेतों में बनाया किलेनुमा मकान
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर के मकान की शासन को भेजी रिपोर्ट।
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर के मकान की शासन को रिपोर्ट भेजी। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गांव से बाहर खेतों में बनाया किलेनुमा मकान।
कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। विशुनगढ़ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गांव के बाहर खेतों में किलेनुमा मकान बनवाया था। फोरेंसिक टीम ने मकान के अंदर व बाहर नापजोख कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, जिस पर एसपी ने मकान के संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी है। माना जा रहा है कि शासन के गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद मकान को ढहाया जा सकता है।
बुधवार को विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में फोरेंसिक टीम के प्रभारी धीरज कुमार व दुष्यंत थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पहुंचे। टीम ने मकान के अंदर व बाहर नापजोख की तथा नक्शे के साथ रिपोर्ट तैयार की। मकान के अंदर सभी दरवाजे लोहे के हैं और हवा के लिए खिड़कियां भी नहीं हैं।

छत पर एक वॉच टॉवर बना है, जिसमें चारों तरफ रोशनदान, कैमरे व हाईमास्ट लाइटें लगीं हैं। इस शातिर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो अलमारियों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व असलहे भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने पूरे मकान की वीडियो रिकॉर्डिंग और उसकी रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेज दी।
बताया गया कि आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने किलेनुमा सुरक्षित मकान बनवाया था। वह लगातार मकान में नहीं रुकता था। यहां उसकी पत्नी श्यामा देवी, छोटा बेटा टिंकू यादव व बेटी रहती थी। देर-सवेर वह मकान में आता था, तो घर एक सदस्य इसी वाच टॉवर से निगरानी करता था।
सालों से नहीं आए हिस्ट्रीशीटर के दोनों बड़े बेटे
हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के दोनों बड़े बेटे अमित यादव व गौरव यादव पिछले कई साल से गांव नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव में दोनों आए थे, लेकिन जब उनकी मां श्यामा देवी 59 वोटों से चुनाव हार गई तो वह परिवार को लेकर चले गए। इसके बाद दोबारा नहीं आए। इस घटना के बाद भी दोनों नहीं आए। पुलिस उनका भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- Jalaun News: धनसिंह गिरोह का पूर्व सदस्य 25 हजार का ईनामी मुठभेड़ में घायल...आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
