हल्द्वानी: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने हड़ताल के लिए भरी हुंकार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्वान पर समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एक जनवरी 2024 से हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय आने तक जारी रहेगी।

मंगलवार को संगठन से जुड़े सस्ता गल्ला विक्रेताओं की एक बैठक खाद्य गोदाम में हुई। जिसमें देशव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा कि लंबे समय से विक्रेता मानदेय की मांग कर रहे हैं।

लेकिन केंद्र और राज्य सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। विक्रेताओं को कोरोना काल में वितरित किए गए राशन का लाभांश और भाड़े का भुगतान भी नहीं किया गया है। जिससे विक्रेताओं में भारी रोष है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, राम सिंह पपोला, विशंभर कांडपाल, पूरन सिंह कार्की, कुंदन शर्मा, रेनू देवी, बीना दरम्वाल, जानकी पनेरु, अफसर परवेज, सलीम सिद्दीकी, उवेश कादरी, सरफराज अहमद, लोकेश जैन, अमित जायसवाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार