अयोध्या: सिख गुरुओं के बलिदान की परंपरा कराती है आत्म सम्मान का बोध - लल्लू सिंह
अमृत विचार, अयोध्या। गुरुनानक पुरा स्थित गुरुद्वारा में आयोजित संगत में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश व धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं की बलिदान की परंपरा आत्म गौरव व आत्म सम्मान का बोध कराती है। इस हम सभी को नई पीढ़ी को जरूर बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो समाज अपनी धर्म-संस्कृति को याद रखता है, उसे कभी कोई मिटा नहीं सकता।
आयोजन समिति के सदस्य विश्व प्रकाश ‘रूपन ने बताया कि सांसद ने जानकारी दी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख गुरुओं की याद में राष्ट्रीय स्तर पर एक स्मारक का निर्माण और लोकार्पण का निर्णय लिया है। इससे पहले सिख समाज के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह राने, सिंधी सेंट्रल पंचायत शहर अयोध्या के मुखिया पवन जीवानी, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार आतमजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह बावा, सरदार सतनाम सिंह, सरदार टोनी सिंह आदि ने सांसद को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजक पार्षद सरदार अजीत सिंह, महंत परमानंद मिश्र, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, पार्षद मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: पीएम की जनसभा में अधिवक्ताओं को किया गया आमंत्रित
