बरेली: जंक्शन पर भारी भीड़ भी झेल सकेंगे 12 मीटर के दो एफओबी
बरेली, अमृत विचार। रेल यातायात में होता इजाफा और स्टेशनों पर बढ़ते यात्रियों के फुटफॉल को देखते हुए रेल प्रशासन स्टेशनों के मूलभूत ढांचे का विस्तार कर रहा है।
इसी कड़ी में जंक्शन की रिमॉडलिंग भी की जानी है। इसमें जंक्शन पर मौजूद दो एफओबी ( फुट ओवर ब्रिज) को पहले से कई गुना अधिक चौड़ा करने का प्रस्ताव रेल अधिकारियों ने तैयार किया है। एफओबी चौड़ा होने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेल प्रशासन अपनी कमर्शियल यूनिटों को भी इस पर शिफ्ट कर सकेगा।
जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस समय दो एफओबी हैं। प्लेटफार्म एक सर्क्युलेटिंग एरिया और आरक्षण कार्यालय को प्लेटफार्म दो, तीन, चार, पांच व छह से जोड़ते हैं। इनमें एक एफओबी शाहजहांपुर छोर पर तो दूसरा मुरादाबाद छोर पर है। इनमें मुरादाबाद छोर के एफओभी की चौड़ाई तीन तो शाहजहांपुर छोर स्थित एफओबी की चौड़ाई पांच मीटर है। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से तैयार रिमॉडलिंग प्लान के अनुसार यह दोनों एफओबी 12-12 मीटर चौड़े किए जाएंगे। एफओबी चौड़े होने से त्योहार और विशेष दिनों में स्टेशन पर आने वाली भीड़ के कारण जगह तंग होने की समस्या से निजात मिलेगी।
एफओबी पर रूफ प्लाजा भी होगा
जंक्शन की बिल्डिंग को पीछे सर्क्युलेटिंग एरिया की तरफ विस्तारित कर प्लेटफार्म बढ़ाए जाने की तैयारी है। वहीं एफओबी को चौड़ा करने के पीछे एक और मकसद है, क्योंकि रेल प्रशासन स्टेशन पर एक रूफ प्लाजा का निर्माण करेगा। जिसमें यात्रियों के लिए खानपान समेत खरीदारी के लिए तमाम सुविधाएं रहेंगी।
मिट्टी की जांच का काम पूरा
जंक्शन का विस्तार करीब 10 हजार वर्गमीटर में किया जाना है। इसपर करीब 300 करोड़ रुपये होंगे। इसमें प्लेटफार्म बढ़ाने समेत कई कार्य शामिल हैं। इसको लेकर दिल्ली से आई टीम ने मिट्टी की जांच का काम पूरा कर लिया है।
बरेली जंक्शन की रिमॉडलिंग कार्य एक बड़ा प्रोजेक्ट है। लिहाजा, काम शुरू होने में समय तो लगेगा। कन्सल्टिंग कमेटी की रिपोर्ट आना बाकी है। जिसके बाद ड्राइंग आदि फाइनल हो जाएगी तो कार्य शुरू किया जाएंगे।-सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद रेल मंडल
ये भी पढे़ं- बरेली: शहर के प्रमुख चौराहों पर डिवाइडर जनता के लिए बने मुसीबत, जाम की बन रहे वजह
