मंत्रिमंडल गठन के बाद डॉ. माेहन यादव पहुंचे शिवराज सिंह चौहान से मिलने
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सुबह डॉ यादव चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे। इस दौरान चौहान ने डॉ यादव का स्वागत किया। राज्य में कल ही डॉ यादव के मंत्रिमंडल में शामिल 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली हवाई अड्डा: घने कोहरे के कारण करीब 30 उड़ानों में विलंब, दो का मार्ग परिवर्तित
