बरेली: सामूहिक विवाह में जनवरी में 978 जोड़े लेंगे सात फेरे, शादियों के लिए आवेदनों का चल रहा सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनवरी में फिर से सरकारी शहनाई बजाने की तैयारियां चल रहीं हैं। शादी के लिए आने वाले आवेदनों के सत्यापन का कार्य चल रहा है।

चालू वित्तीय वर्ष में शासन से 2069 सामूहिक शादियां कराने का लक्ष्य जिले को मिला है। 14 और 15 दिसंबर को बरेली क्लब में दो दिवसीय कार्यक्रम में 1091 जोड़ों की शादियां हो चुकी हैं। लक्ष्य के अनुसार अभी 978 जोड़ों की शादियां और होनी हैं। दो दिवसीय शादी कार्यक्रम के पहले ही 1600 से अधिक आवेदन आ गए थे, लेकिन प्रशासन ने रोजाना 500-500 शादियों का लक्ष्य तय किया था। इसके बाद भी एक हजार से अधिक शादियां हो गईं थीं। 

अब शादी के लिए आवेदनों की संख्या 1800 के करीब पहुंच गई है। खरमास की वजह से शादियों पर रोक लगी है। नए साल यानी जनवरी में 14 तारीख के बाद खरमास खत्म हो रहा है। इसके बाद शुभ मुहुर्त में फिर से बैंड बाजे बजने शुरू हो जाएंगे। समाज कल्याण विभाग की ओर से भी बाकी 978 जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हो सकी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: टीवरीनाथ मंदिर में महिलाओं ने किया किया तुलसी पूजन

 

संबंधित समाचार