Farrukhabad News: वन विभाग में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में चार शातिर गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद में वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय  गिरोह के चार सरगनाओं को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर बन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम ठगी करते थे। इन ठगों ने एमपी, छत्तीसगढ़ में अपना नेटवर्क फैला रखा था। इनके कब्जे से भारी संख्या में नियुक्त पत्र लैबताप व मुहरें, चेक बुक, सिम व डाटा कार्ड बरामद हुए है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने फतेहगढ के शीशम बाग निवासी उज्ज्वल गुप्ता, पड़ोसी जिला शाह जहानपुर के थाना कलांन निवासी अरुण गुप्ता,सुनील कुशवाह, रोर निवासी अंशुल शुक्ला को गिरफ्तार किया है। यह लोग लखनऊ में रह कर ठगी के कार्य को संचालित कर रहे थे।

यह लोग भोले-भाले लोगो को वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये रिक्युरिटी, बीमा आदि के नाम पर ठग लेते थे। इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लेते थे। इन्होंने अपना नेटवर्क मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में फैला रखा था। जिसकी जानकारी शहर कोतवाल व सीओ प्रदीप सिंह को हुई।

सीओ के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने छापा मार कर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से  57 सिम, 12 एटीएम, 22 मोहर, एक कार, बाइक, राजकीय पत्र सहित भारी मात्रा में माल हुआ बरामद हुआ है। यह गिरोह 5 साल से सक्रिय था। हजारों लोगों को निशाना बना चुका है। इनका एक साथी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। एएसपी ने बताया कि इनसे मिले दस्तावेजों के आधार पर ठगी का शिकार हुए लोगों से सम्पर्क कर पुलिस पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि इन शातिरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित, संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर डेडीकेटेड अस्पताल में होंगे भर्ती

संबंधित समाचार