अंबेडकरनगर: वर्चस्व को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अंबेडकरनगर। जनपद में किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आठ अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़ और बलवा आदि का मुकदमा दर्ज किया है। मामला बेवाना थाना क्षेत्र के शिवरीनाली का है। 

बता दें कि मुस्कान नाम की किन्नर अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से आई थी। जहां उसे आठ लोगों ने घेर लिया और वाहन से उतार कर मारपीट और तोडफ़ोड़ किया। किन्नर मुस्कान का आरोप है कि उसके साथ मारपीट के साथ उसके गहने भी लूट लिए गए हैं। मारपीट करने वालों ने वाहन चालक के सर पर असलहा भी लगा दिया था। जिसके कारण वाहन चालक भी कुछ नहीं बोल सका।

पुलिस ने मुस्कान किन्नर की तहरीर पर आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट, बलवा, तोडफ़ोड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला है। घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया है। इन लोगों के बीच चार दिन पूर्व दोस्तपुर में भी मारपीट हुई थी, वहां भी मुकदमा दर्ज किया गया था। 

क्या बोले थानाध्यक्ष : बेवाना थानाध्यक्ष शशांक शुक्ला ने बताया कि वर्चस्व को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: आगरा में मां-बेटे के साथ पालतू जानवर को भी पीटा, दो पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला?

संबंधित समाचार