मणिपुर: उग्रवादियों ने की भारी गोलीबारी, गांवों में रहने वाले भागे, सरकार से सुरक्षा की अपील
इंफाल। मणिपुर में सोमवार को पहाड़ी इलाकों से संदिग्ध हथियारबंद उग्रवादियों द्वारा भारी गोलीबारी की सूचना मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, आसपास के इलाकों से भारी गोलीबारी होने के कारण सबुंगखोक, सनासाबी, थम्नापोकपी और कई अन्य मैतेई गांवों में रहने वाले लोग भाग गए।
ग्रामीणों की ओर से सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की गई, क्योंकि आसपास के पहाड़ी इलाकों से गोलीबारी की खबरें लगातार आती रहती हैं। उल्लेखनीय है कि तीन मई के बाद से दो जातीय समूहों के बीच संकट के कारण 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और 60 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें - गुजरात: प्रधानमंत्री पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना पड़ा भारी, पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज