अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता रामभक्त के लिए गर्व की बात : केशव प्रसाद मौर्य

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता रामभक्तों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला 22 जनवरी को अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे, उस क्षण का वर्णन करना नामुमकिन है। मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ भाजपा नेताओं ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, मैं अंदर से रोमांचित हूं की वह शुभ दिन देखने का मुझे अवसर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए मेरे कितने पूर्वज बलिदानी हो गए, कितने रामभक्त कार सेवको को गोलियों से भून दिया गया, कितने लोगों को जेल भेजा गया कितने लोगों पर लाठियां बरसाई गई, किसी ने सोचा भी नहीं होगा राम लला की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण सब अपनी आंखों से देख पाएंगे।

भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगवाई में 23 सितंबर 1990 को सोमनाथ से अयोध्या की जो यात्रा निकली थी उसके सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे।

सोमनाथ से चली इस यात्रा को समस्तीपुर के बिहार में रोकी गई थी, 30 अक्टूबर 1990 को कारसेवा हुई थी और ढांचे के ऊपर भगवा लहराया गया था और उसमें कारसेवकों को बलिदान भी देना पड़ा था, अशोक सिंघल भी कारसेवा में घायल हुए थे। अब वह शुभ दिन देखने का मुझे अवसर मिल रहा है, इस पर कुछ व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं बहुत रोमांचित हूं।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: रामनगरी में चल रहे विकास कार्य के बीच हुआ हादसा, हाइड्रा क्रेन ने महिला को कुचला, चालक गिरफ्तार

संबंधित समाचार