गरमपानी: शुरु होगी अल्ट्रासाउंड सेवा, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। लगातार उठ रही मांग के बाद अब आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई है। गर्भवती महिलाओं को अब सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मिल सकेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने महिला अस्पताल हल्द्वानी से सप्ताह में दो दिन रेडियोलॉजिस्ट को सीएचसी गरमपानी पहुंचकर सेवा सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार जल्द रोस्टर तैयार कर सेवा सुचारु की जाएगी।

चार विकासखंडों के सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में तीन सप्ताह से भी अधिक समय से ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा को सुचारु किए जाने की मुहिम आखिरकार रंग ला गई है। व्यापारियों के बाद आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के नाराजगी जताने व गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी का मुद्दा जोर शोर से उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बीते शनिवार को आशा हेल्थ वर्कर यूनियन व व्यापारियों के सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु किए जाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा सुचारु करने का निर्णय लिया है।

बकायदा इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने महिला अस्पताल हल्द्वानी से सप्ताह में दो दिन रेडियोलॉजिस्ट को सीएचसी गरमपानी भेज सेवा सुचारु करने के निर्देश भी दिए हैं। सेवा सुचारु होने से गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अब सेवा का लाभ मिल सकेगा। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार रोस्टर तैयार किया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन गरमपानी में ही लोगों को अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मिल सकेगा। व्यवस्था सुचारु किए जाने को लेकर शुरु किए गए प्रयासों पर व्यापारियों व आशा हेल्थ वर्कर यूनियन तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार