आगरा के बटेश्वर पहुंचे सीएम योगी, अटल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, जानिये क्या है कार्यक्रम? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के बटेश्वर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भी उमड़ पड़ी है। आगरा के बटेश्वर में पहुंचते ही सीएम योगी ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बटेश्वर में जगह-जगह संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

कुछ ही समय में आगरा से मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा का शुभारंभ होगा। सबसे पहले हेलीकॉप्टर यात्रा में राधा कृष्ण जी की मूर्ति मथुरा वृंदावन जाएगी। इसके अलावा तमाम राजनेता कार्यक्रम में मौजूद हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल लगा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: UPPCL के 6 रिटायर्ड अफसरों पर केस दर्ज, प्रमोशन परीक्षा से जुड़ा है मामला

संबंधित समाचार