नैनीताल: चर्चों में चरनी सजाने व केक वितरण के साथ हुईं प्रार्थना सभाएं
नैनीताल, अमृत विचार। रविवार को यहां नगर के विभिन्न चर्चों में चरनी सजाने व केक वितरण के साथ ही प्रार्थना सभा के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। तल्लीताल माल रोड के कैथोलिक चर्च में सुबह व सायंकाल को प्रार्थना सभा के साथ ही चरनी सजाने के अलावा मिस्सा बलिदान आयोजित किया गया। इस अवसर पर केक भी वितरित किया गया। प्रार्थना सभा चर्च के पादरी फादर नवीन डिसूजा ने सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर जान फनार्ड, जोसफ जान, सनी जान, विजयपाल, ऊषा पाल, ईवा पाल, कैथलीन जोसफ, महिमा, अनन्या, कायरा, नवान्या आदि मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न चर्चों में चरनी सजाने व केक वितरित किये गये। सोमवार को क्रिसमस पर्व के लिए सेंट जोंस सहित नगर के पांचों चर्च सजाये गये हैं।
सूखाताल स्थित सेंट जोंस इन द विल्डरनेस प्रोटेस्टेट चर्च के अलावा मल्लीताल मैथोडिस्ट चर्च, तल्लीताल लेक चर्च यानी कैथोलिक चर्च, राजभवन स्थित सेंट निकोलस चर्च सहित विशपशा आदि में सोमवार सुबह से खास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नैनीताल शहर ही नही बल्कि नैनीताल के देवीधुरा के समीप मौना बाना ग्राम में भी अंग्रेजी शासनकाल में बने चर्च में भी गांव के 18 परिवार क्रिसमस मनायेंगे। इसके साथ ही नैनीताल के स्कूलों में चैपलों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा।
