शाहजहांपुर: भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर राहुल गांधी का फूंका पुतला, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

निगोही (शाहजहांपुर), अमृत विचार। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर आपत्तिजनक मिमिक्री करने और राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाए जाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा और दोषियों को सजा देने की मांग उठाई।

प्रदर्शनकारी युवा रविवार दोपहर निगोही ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हुए और यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए हमजापुर चौराहे पर पहुंचे। जहां युवा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विपक्ष ने अपना राजनैतिक स्तर इस कदर गिरा दिया है कि उन्हें व्यक्ति विशेष और देश के उपराष्ट्रपति में कोई अंतर समझ नहीं आ रहा है। शीतकालीन सत्र में निलंबित किए गए विपक्षी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए उनका मजाक बनाया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया और मजाक बनाकर देश के सबसे सम्मानित पद उपराष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। जिससे आम जनता और युवाओं में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग की। 

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कोहरे में जानलेवा हो सकते हैं लखनऊ-दिल्ली फोरलेन के अवैध कट

संबंधित समाचार